Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में राज्यपाल को दिखाया गया काला झंडा, लगाए गए गो बैक का नारा

सिलीगुड़ी में राज्यपाल को दिखाया गया काला झंडा, लगाए गए गो बैक का नारा

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी गेस्ट हाउस में जाने के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को काला झंडा दिखाया। इसके साथ ही गो बैक का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि जलपाईगुड़ी के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर गुरुवार. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी गेस्ट हाउस में जाने के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को काला झंडा दिखाया। इसके साथ ही गो बैक का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि जलपाईगुड़ी के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर गुरुवार को राज्यपाल उत्तर बंगाल पहुंचे हैं। दिल्ली से बागडोगरा के  लिए सीधी उड़ान लेकर सबसे पहले सड़क मार्ग से कालीझोड़ा इलाके में गए. वहां से राज्यपाल का जलपाईगुड़ी के रंगधामाली इलाके में बाढ़ पीड़ितों से मिले। फिर वह सिलीगुड़ी गेस्ट हाउस में पहुंचे। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस टाउन 1 नंबर कमेटी की ओर से राज्यपाल को काला झंडा दिखाते हुए गो बैक का नारा लगाया।

Web Stories
 
क्रिसमस पार्टी पर दिखेंगी सबसे हटके, याद रखें ये बातें पेट की समस्याओं से राहत पाने के 7 घरेलू उपाय आंखों को जहरीली हवा से कैसे बचाएं? लंबी हाइट की लड़कियां करिश्मा तन्ना से लें फैशन टिप्स माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये आदतें