Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में दुकानों को जबरन बंद कराने के आरोप में 10 दस गिरफ्तार

सिलीगुड़ी में दुकानों को जबरन बंद कराने के आरोप में 10 दस गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। सेंट्रल ट्रेड यूनियन की ओर से हड़ताल का सिलीगुड़ी में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहाँ सुबह बारिश हो रही थी, वही दूसरी ओर बारिश की अनदेखी कर हड़ताल समर्थक सड़क पर उतर गये। उन्होंने. . .

सिलीगुड़ी। सेंट्रल ट्रेड यूनियन की ओर से हड़ताल का सिलीगुड़ी में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहाँ सुबह बारिश हो रही थी, वही दूसरी ओर बारिश की अनदेखी कर हड़ताल समर्थक सड़क पर उतर गये। उन्होंने सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी में धरना देना शुरू कर दिया। साथ ही निजी बसों एवं अन्य गाड़ियों को रोकने की कोशिश की गई। वही सरकारी बसें सड़क पर चलती हुई दिखाई दी। हड़ताल के समर्थन में एक जुलूस निकाला गया। दूसरी ओर सिलीगुड़ी के फुलबारी इलाके में एसयूसीआई के समर्थकों ने खुली दुकानों को जबरदस्ती बंद करवाना शुरु कर दिया। इसकी सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खुली दुकानों को जबरन बंद कराने के आरोप में एसयूसीआई के दस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।

Web Stories
 
50 की उम्र के बाद भी हेल्दी रहने के लिए अपनाएं ये आदतें नहाने के पानी में ये चीजें मिलाने से होगी दिन-रात तरक्की पौष पूर्णिमा पर ये काम करने से आएंगे अच्छे दिन इन बीमारियों से राहत के लिए जरूर खाएं काली हल्दी चेहरे पर आलू का रस लगाने से क्या होता है?