Home » देश » स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल ने छोड़ा यूके, अब यहां बनाएंगे ठिकाना; ब्रिटेन में ज्यादा टैक्स से अमीर लोग परेशान

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल ने छोड़ा यूके, अब यहां बनाएंगे ठिकाना; ब्रिटेन में ज्यादा टैक्स से अमीर लोग परेशान

नई दिल्ली। भारतीय अरबपति और स्टील बिजनेस टायकून लक्ष्मी मित्तल ने ब्रिटेन छोड़कर कहीं और बसने का फैसला कर लिया है। 75 साल के लक्ष्मी मित्तल ब्रिटेन के 8वें सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं और ब्रिटेन में रहकर ही दुनियाभर में. . .

नई दिल्ली। भारतीय अरबपति और स्टील बिजनेस टायकून लक्ष्मी मित्तल ने ब्रिटेन छोड़कर कहीं और बसने का फैसला कर लिया है। 75 साल के लक्ष्मी मित्तल ब्रिटेन के 8वें सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं और ब्रिटेन में रहकर ही दुनियाभर में फैला अपना कारोबार संभाल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अचानक ब्रिटेन को छोड़कर जाने का फैसला कर लिया। इसकी वजह ब्रिटेन से सुपर रिच टैक्स (Super Rich Tax) बताए जा रहे हैं।

क्या हैं UK के सुपर रिच टैक्स?

बता दें कि ब्रिटेन के सुपर रिच टैक्स कई प्रकार के टैक्स का ग्रुप है, जो प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और चांसलर रेचल रीव्स के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के अमीर लोगों पर लगाए गए हैं। यह टैक्स उन लोगों पर लगाए गए हैं, जिनकी प्रॉपर्टी करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। टैक्स का प्रावधान साल 2024 के बजट में किया गया था और आगामी बजट में टैक्स और कड़े हो सकते हैं। वहीं सुपर रिच टैक्स लगाने का मतलब इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देना, पब्लिक फाइनेंस की कमी को पूरा करना है।

एक नहीं कई टैक्स का हैं ग्रुप

बता दें कि सुपर रिच टैक्स अलग-अलग कैटेगरी के कई प्रकार के टैक्स हैं, जो ब्रिटेन में बसे विदेशी उद्यमियों और व्यापारियों के प्रवास का कारण बनने लगे हैं। इन टैक्स में इनहेरिटेंस टैक्स (IHT), कैपिटल गेन टैक्स और वेल्थ टैक्स शामिल हैं, जो ब्रिटेन के अमीर लोगों को भरने पड़ेंगे. पहले अरबपतियों और अमीरों की प्रॉपर्टी पर कोई टैक्स नहीं लगता था, लेकिन अब भारी-भरकम टैक्स लगने से बिजनेसमैन दूसरे देशों में शिफ्ट हो रहे हैं, जिससे ब्रिटेन को प्रवासियों से होने वाला रेवेन्यू घट सकता है।

दुबई या स्विट्जरलैंड में नया बेस बना सकते हैं मित्तल

मित्तल की पहले से ही दुबई में एक आलीशान हवेली हैं। खबरों के मुताबिक UAE के ना आइलैंड पर उन्होंने जमीन भी खरीद ली है। दुबई और स्विट्जरलैंड अमीर लोगों में इसलिए पॉपुलर हो गए हैं क्योंकि वहां इनहेरिटेंस टैक्स (विरासत कर) बिल्कुल नहीं लगता।
यही वजह है कि दुनिया भर के बड़े-बड़े परिवार वहां शिफ्ट हो रहे हैं। मित्तल का ये फैसला ऐसे वक्त में आया है जब ब्रिटेन से कई बड़े उद्यमी और निवेशक पलायन कर रहे हैं। वजह है वहां की पॉलिसी में स्थिरता की कमी और आने वाले समय में टैक्स बढ़ने की आशंका।
रेवोलूट के को-फाउंडर निक स्टोरोंस्की UAE शिफ्ट हो गए, ताकि कैपिटल गेन्स टैक्स का भारी-भरकम बिल न देना पड़े।
भारत में जन्मे हरमन नरूला भी ब्रिटेन छोड़कर दुबई शिफ्ट हो रहे हैं। इम्प्रोबेबल AI के मालिक2 साल की उम्र से ब्रिटेन में ही रह रहे हैं।

Web Stories
 
लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स सर्दियों में खांसी-जुकाम से बचने के लिए भूल से भी न खाएं ये चीजें इन लोगों को नहीं खाना चाहिए पपीता 51 की उम्र में भी दिखेंगी स्टाइलिश, पहनें उर्मिला जैसी ड्रेसेज फेफड़ों के कैंसर के क्या लक्षण हैं?