सिलीगुड़ी। कहते है की पाप और पारा कभी छुपता नहीं है, वह एक दिन दुनिया के सामने आ ही जाता है। ऐसा ही एक मामले की खुलासा सिलीगुड़ी में हुआ है। हरियाणा की रहनेवाली अपनी प्रेमिका की हत्या कर एक शख्स ने उसका शव फूलबाड़ी इलाके में दफ़ना दिया था। हालांकि हरियाणा पुलिस ने एनजेपी पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दक्षिण दिनाजपुर जिले के वंशीहारी इलाके का रहने वाला शफीकुल इस्लाम काम के सिलसिले में हरियाणा में रहता था। शफीकुल का वहां की एक युवती से प्रेम संबंध बन गया। शफीकुल पहले से शादीशुदा है, इस बात की जानकारी युवती को नहीं थी। जब शफीकुल को उस युवती से शादी करने के लिए कहा, तो शफीकुल तरह तरह का बहाना बना कर इसे टालने लगा। बताया जाता है बाद में शफीकुल इस्लाम उस युवती की हत्या कर दी। घटना इस साल अगस्त महीने की है।
उसके बाद युवक सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी इलाके में आकर यहां छिपकर रहने लगा। इधर घटना की जांच कर रही हरियाणा पुलिस को मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर पता चला कि आरोपी सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी इलाके में छिपा है। बाद में हरियाणा पुलिस ने एनजेपी पुलिस के सहयोग से रविवार को उसे गिरफ्तार किया। आरोपी युवक को मंगलवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट भेजा गया।