Home » पश्चिम बंगाल » हल्दीबाड़ी से दार्जिलिंग मेल चलाने का विरोध करते हुए ट्रेडर्स एसोसिएशन ने रेलवे अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

हल्दीबाड़ी से दार्जिलिंग मेल चलाने का विरोध करते हुए ट्रेडर्स एसोसिएशन ने रेलवे अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

सिलीगुड़ी। हल्दीबाड़ी से पारंपरिक दार्जिलिंग मेल चलाने का विरोध करते हुए बिधान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। बताते चले रेलवे अधिकारियों के फैसले के तहत एनजेपी से नहीं, अब दार्जिलिंग मेल हल्दीबाड़ी से चलेगी। इस. . .

सिलीगुड़ी। हल्दीबाड़ी से पारंपरिक दार्जिलिंग मेल चलाने का विरोध करते हुए बिधान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है।
बताते चले रेलवे अधिकारियों के फैसले के तहत एनजेपी से नहीं, अब दार्जिलिंग मेल हल्दीबाड़ी से चलेगी। इस पर सिलीगुड़ी बिधान मार्केट बिजनेस एसोसिएशन ने आपत्ति जताई है। व्यापार संघ ने रेलवे अधिकारी को एक ज्ञापन देकर एनजेपी से दार्जिलिंग मेल को तुरंत चलाने की मांग की है। बिजनेस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजू डे ने कहा,  दार्जिलिंग मेल सिलीगुड़ी का गर्व हैं और उसे हटाने से सिलीगुड़ी और व्यवसायियों को नुक्सान होगा। इसीलिए हल्दीबाड़ी से तुरंत वैकल्पिक ट्रेन की व्यवस्था करें और एनजेपी से दार्जिलिंग मेल फिर से चालु कराया जाए।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स