Home » देश » हवा में मचा हड़कंप : इंडिगो के विमान की विंडशील्ड टूटी, 76 यात्रियों की जान अटकी रही

हवा में मचा हड़कंप : इंडिगो के विमान की विंडशील्ड टूटी, 76 यात्रियों की जान अटकी रही

अहमदाबाद। अहमदाबाद एअर इंडिया हादसे के बाद हवाई सफर के दौरान सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है, हो भी क्यों न। हर कुछ दिनों में खबरें सामने आती हैं कि कभी इस कंपनी के विमान को कभी उस. . .

अहमदाबाद। अहमदाबाद एअर इंडिया हादसे के बाद हवाई सफर के दौरान सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है, हो भी क्यों न। हर कुछ दिनों में खबरें सामने आती हैं कि कभी इस कंपनी के विमान को कभी उस कंपनी के विमान में सफर के दौरान गड़बड़ी आई है। इसका खामियाजा यात्री चुकाते हैं। बीती देर रात 11 बजकर 12 मिनट पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। इंडिगो की फ्लाइट 6ई-7253 में उड़ाने के दौरान कॉकपिट यानि फ्रंट ग्लास में दरार आ गई। उस वक्त फ्लाइट में कुल 76 यात्री सवार थे। दरअसल, कई यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाले एक एयरक्राफ्ट की विंडशील्ड अचानक से टूट गई। पायलट ने लैंडिंग से पहले इसपर गौर किया और एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया।

पायलट ने दिखाई सक्रियता


हादसे के दौरान विमान में 76 यात्री सवार थे। विमान ने शुक्रवार को मदुरई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। लैंडिंग से ठीक पहले पायलट की नजर सामने लगे शीशे पर गई, जो चिटका हुआ था। पायलट ने फौरन इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी।

एटीसी की मदद से विमान लैंड


सूचना मिलते ही एयर ट्रैफिर कंट्रोलर फौरन सक्रिय हो गया। सभी ने जरूरी सहायता देते हुए प्लेन को एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करवाया। यह एक प्राइवेट एयरलाइन का विमान था।

प्लेन की वापसी कैंसिल


प्लेन लैंड होने के बाद यात्रियों की जान में जान आई। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से नीचे उतारा गया और विमान की विंडशील्ड बदली गई। हालांकि, विंडशील्ड कैसे टूटी, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं, विमान को वापस मदुरई पहुंचना था, लेकिन इस हादसे के बाद विमान की वापसी कैंसिल कर दी गई है।