अलीपुरद्वार। मदारीहाट में जंगली हाथी के हमले से एक किसान की मौत हो गयी. बीती रात मदारीहाट ब्लॉक के खैरबाड़ी इलाके में जंगली हाथियों के एक दल ने अचानक हमला कर दिया. जंगली हाथियों के झुंड ने इलाके के रहने वाले पेशे से किसान राजेन बर्मन के खेत पर हमला कर दिया.
स्थानीय निवासियों की चीख-पुकार सुनकर राजेन बर्मन अपनी जमीन की फसल देखने के लिए घर से बाहर निकले. उसी समय एक जंगली हाथी ने राजेन बर्मन पर हमला कर दिया. इस घटना में राजेन बर्मन की मौके पर ही मौत हो गयी.
Post Views: 2