Home » पश्चिम बंगाल » हाथी के हमले से मदारीहाट के किसान की मौत, इलाके में शोक की लहार

हाथी के हमले से मदारीहाट के किसान की मौत, इलाके में शोक की लहार

अलीपुरद्वार। मदारीहाट में जंगली हाथी के हमले से एक किसान की मौत हो गयी. बीती रात मदारीहाट ब्लॉक के खैरबाड़ी इलाके में जंगली हाथियों के एक दल ने अचानक हमला कर दिया. जंगली हाथियों के झुंड ने इलाके के रहने. . .

अलीपुरद्वार। मदारीहाट में जंगली हाथी के हमले से एक किसान की मौत हो गयी. बीती रात मदारीहाट ब्लॉक के खैरबाड़ी इलाके में जंगली हाथियों के एक दल ने अचानक हमला कर दिया. जंगली हाथियों के झुंड ने इलाके के रहने वाले पेशे से किसान राजेन बर्मन के खेत पर हमला कर दिया.
स्थानीय निवासियों की चीख-पुकार सुनकर राजेन बर्मन अपनी जमीन की फसल देखने के लिए घर से बाहर निकले. उसी समय एक जंगली हाथी ने राजेन बर्मन पर हमला कर दिया. इस घटना में राजेन बर्मन की मौके पर ही मौत हो गयी.

Web Stories
 
कोलन कैंसर की पहचान कैसे करें? दांतों से प्लाक हटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय बालों में अंडा लगाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं ये 7 नेचुरल स्क्रब वेडिंग सीजन में Janhvi के इन देसी लुक्स को करें ट्राई