दार्जिलिंग। दार्जिलिंग पहाड़ की राजनीति में एक बार फिर से उथल पुथल के आसार दिख रहे है। दार्जिलिंग नगर पालिका के पांच पार्षद हाम्रो पार्टी छोड़कर अनित थापा के भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा में शामिल हो गए है । दार्जिलिंग नगरपालिका में वर्तमान में अजय एडवर्ड की पार्टी ‘हाम्रो पार्टी’ का बोर्ड है। दूसरी ओर इन पाँच पार्षदों के पार्टी छोड़ने के बाद हाम्रो पार्टी नगरपालिका में अल्पमत में आ गई है।
इस घटना क्रम के बाद अनित थापा की भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीएम) पार्टी आने वाले दिनों में दार्जिलिंग नगरपालिका के बोर्ड पर कब्ज़ा कर सकती है।
गौरतलब है गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए ) चुनाव में अनित थापा की पार्टी ने अकेले दम पर बोर्ड पर कब्जा किया है। दूसरी ओर पहाड़ पर नई पार्टी की शुरुआत के साथ ही अजय एडवर्ड की हाम्रो पार्टी ने दार्जिलिंग नगर पालिका के बोर्ड पर कब्ज़ा किया था, पर हालिया घटनाक्रम के बाद अजय एडवर्ड दार्जिलिंग नगर पालिका गंवाते दिख रहे हैं।