Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » देश » अंडरवर्ल्ड डॉन टाइगर मेमन ने कब्रिस्तान ट्रस्ट को दी धमकी, ‘तू जानता नहीं टाइगर भाई क्या चीज है…’ फिर याकूब की कब्र पर हुई सजावट!

अंडरवर्ल्ड डॉन टाइगर मेमन ने कब्रिस्तान ट्रस्ट को दी धमकी, ‘तू जानता नहीं टाइगर भाई क्या चीज है…’ फिर याकूब की कब्र पर हुई सजावट!

मुंबई: 1993 बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की कब्र को लेकर शुरू हुआ विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है। जिसके मुताबिक याकूब के भाई टाइगर मेमन की तरफ से बड़ा कब्रिस्तान. . .

मुंबई: 1993 बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की कब्र को लेकर शुरू हुआ विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है। जिसके मुताबिक याकूब के भाई टाइगर मेमन की तरफ से बड़ा कब्रिस्तान ट्रस्ट के एक पूर्व सदस्य को धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले शख्स ने कहा था की याकूब मेमन की कब्र की जगह को हमारे नाम किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया तो इसके बुरे परिणाम भुगतने होंगे। इस मामले में जिस व्यक्ति को धमकी मिली थी उनका नाम जझील नवरंगे है। उन्होंने इस धमकी की शिकायत मुंबई पुलिस कमिश्नर, महाराष्ट्र एटीएस चीफ और बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्यन्यायधीश से की थी। नवरंगे को यह धमकी साल 2020 में आई थी।
धमकी में क्या कहा गया था…
नवरंगे को धमकी देने वाले शख्स ने खुद को टाइगर मेमन का चचेरा भाई बताया। उसने कहा, ‘ याकूब भाई को तो शहादत नसीब हुई है। मगर टाइगर भाई अभी भी जिंदा है तुम लोग मेरा बड़ा कब्रिस्तान का काम करके दो वरना टाइगर भाई को बोल के हम तुम दोनों को ठिकाने लगा देंगे। तू जानता नहीं टाइगर भाई क्या चीज हैं जो आज तक किसी के हाथ नहीं आए। तुम दोनों को कब गायब कर देंगे पता भी नहीं चलेगा। लो टाइगर भाई से फोन पर बात करो अभी’। बार-बार आ रहे हैं धमकी भरे फोन कॉल से घबराकर नवरंगे ने इस बात की शिकायत पुलिस महकमे से की थी।
अपनी कंप्लेंट में नवरंगे ने बताया कि उन्होंने धमकी देने वाले व्यक्ति ए आर मेमन को गैर कानूनी काम करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने हमें जामा मस्जिद ऑफ बॉम्बे ट्रस्ट में बदनाम करने की धमकी दी। इतना ही नहीं उन्होंने हमारे खिलाफ ट्रस्ट में फर्जी शिकायत भी दर्ज करवाई। जिसमें यह कहा गया कि काम करने की एवज में ट्रस्ट के लोग पैसों की मांग कर रहे हैं।
याकूब मेमन की कब्र का क्या है विवाद
1993 मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन की कब्र को मजार बनाने की कोशिश की गई है। इसके लिए कब्र के आसपास लाइट्स और मार्बल लगाया गया। हालांकि अब यहां लगी लाइट्स को मुंबई पुलिस ने हटवा दिया है। यह कब्रिस्तान मरीन लाइंस स्टेशन के पास है जिसे बड़ा कब्रिस्तान के नाम से जाना जाता है। कब्र की तस्वीरों को देखकर यह कहा जा सकता है कि चारों तरफ मार्बल कोटिंग की गई थी। कब्र के पास बड़ी-बड़ी लाइट लगाई गईं। हालांकि यह तस्वीरें पुरानी हैं लेकिन सवाल यह भी है कि इसे लगाने की इजाजत किसने दी? इस मुद्दे पर कब्रिस्तान के केयरटेकर का कहना है कि मेमन परिवार ने यह जगह ली है। याकूब के बाद उसके रिश्तेदारों को भी यहीं दफनाया गया है।
कब्रिस्तान ट्रस्ट की सफाई
याकूब मेमन की कब्र के पास हुई सजावट के सवाल पर कब्रिस्तान ट्रस्ट ने कहा कि मार्बल लगाने की परमिशन पिछले साल ट्रस्ट की तरफ से याकूब मेमन परिवार को दी गई थी। दरअसल मेमन परिवार की कब्र के पास एक पेड़ था, जिसके गिरने की वजह से आसपास की मिट्टी खिसक रही थी। इसी वजह से परिवार को कब्र के पास मार्बल लगाने की इजाजत दी गई थी। जहां तक लाइटों का सवाल है तो इसी साल 19 मार्च 2022 को बड़ी रात (शब-ए-बारात) के दिन यह बड़ी लाइटें भी लगाई गई थीं। बता दें कि इस कब्र में मेमन खानदान के 14 लोगों के शवों को अब तक दफनाया गया है।
कौन है याकूब मेमन
याकूब मेमन को साल 2015 में फांसी देने के बाद मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया था। याकूब बम धमाकों के दूसरे दोषी टाइगर मेमन का भाई है। हाल ही में टाइगर मेमन पर एनआईए ने 15 लाख का इनाम घोेषित किया था। वहीं अंडरवर्ल्ड डॉन और आतंकी दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख का इनाम रखा गया है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक टाइगर मेमन फिलहाल पकिस्तान में दाऊद इब्राहिम के साथ ही रहता है। दाऊद इब्राहिम के कहने पर ही मेमन बंधुओं ने बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद मुंबई को सीरियल धमाकों से दहलाने की साजिश रची थी।

Trending Now

अंडरवर्ल्ड डॉन टाइगर मेमन ने कब्रिस्तान ट्रस्ट को दी धमकी, ‘तू जानता नहीं टाइगर भाई क्या चीज है…’ फिर याकूब की कब्र पर हुई सजावट! में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़