नई दिल्ली। भारतीय टीम आज अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी. दोनों टीमें के बीच ग्रुप बी का अहम मुकाबला क्वीन स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मैच दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट में शुरुआती बढ़त बनाने के लिहाज से बेहद अहम साबित हो सकता है। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की और बारिश से प्रभावित मैच में यूएसए अंडर-19 को आसानी से हरा दिया। बांग्लादेश की टीम अपने अभियान की शुरुआत इसी मैच के साथ करने वाली है।
भारत के खिलाफ यूएसए की टीम 107 रन पर सिमट गई, जिसमें नितीश सुदिनी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। हेनिल पटेल ने सिर्फ 16 रन देकर पांच विकेट झटके, जबकि आरएस अम्बरीश और खिलन पटेल ने भी अहम योगदान दिया। जवाब में भारत ने संयम से लक्ष्य का पीछा किया, जिसमें अभिज्ञान कुंडू ने नाबाद 42 रन बनाकर पारी को संभाला। कप्तान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा के योगदान से भारत ने 118 गेंद रहते छह विकेट से आसान जीत दर्ज की, जिससे उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की गहराई नजर आई।
कितनी खतरनाक है बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश अंडर-19 की टीम भी शानदार फॉर्म में है। उन्होंने एसीसी अंडर-19 एशिया कप में अनुशासित प्रदर्शन किया। टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, जिसमें अफगानिस्तान अंडर-19 के खिलाफ रोमांचक तीन विकेट की जीत भी शामिल है। बांग्लादेश ने 2023 और 2024 में लगातार दो बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता, जिसमें 2024 के फाइनल में भारत को 59 रन से हराया। इन उपलब्धियों से उनकी निरंतरता, गहराई और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता का पता चलता है। दोनों टीमें ग्रुप बी में टॉप पर पहुंचने के लिए बेताब होंगी, जिससे यह मुकाबला शुरुआती दौर में ही बड़ा टेस्ट बन गया है.।
भारत जहां अपनी दबदबा कायम रखना चाहेगा, वहीं बांग्लादेश जीत की लय बरकरार रखते हुए खुद को मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित करना चाहेगा। फैंस को इस मुकाबले में जबरदस्त टक्कर और रोमांच की उम्मीद है, जिसका असर टूर्नामेंट के बाकी मैचों पर भी पड़ेगा।
भारत अंडर-19 बनाम बांग्लादेश अंडर-19 हेड-टू-हेड
कुल मैच – 28, भारत – 21, बांग्लादेश – 6, कोई नतीजा नहीं – 1
अंडर-19 वर्ल्ड कप में
कुल मैच – 7, भारत – 5, बांग्लादेश – 2, कोई नतीजा नहीं – 0