जलपाईगुड़ी। बैकुंठपुर डिविजन के बेलाकबा रेंज ने अंतर्राज्यीय लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश करते हुए उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले में एक गाड़ी में कीमती बर्माटीक लकड़ियों को भी जब्त किया गया है।
लकड़ियों को असम से लाया गया व बंगाल होते हुए उसे उत्तर प्रदेश के नोएडा ले जाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन इससे पहले बेलाकबा रेंज के वनाधिकारियों ने उन्हें दबोच लिया।
गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बैकुंठपुर डिविजन के बेलाकबा रेंज के वन विभाग के कर्मियों ने लगभग 40 लाख रूपये की अवैध लकड़ियों समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मोहित नगर के पास दसदरगाह इलाके में छापेमारी कर 40 लाख रुपये मूल्य की बर्माटिक लकड़ी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम नीरज है। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जानकारी मिली है कि लकड़ियों को असम से नोएडा ले जाया जा रहा था।