Home » पश्चिम बंगाल » अग्नीकांड से पीड़ित परिवार को विधायक खगेश्वर राय ने की मदद

अग्नीकांड से पीड़ित परिवार को विधायक खगेश्वर राय ने की मदद

जलपाईगुड़ी। राजगंज में अग्नीकांड की घटना से पीड़ित परिवार को विधायक ने मदद की है। अग्नीकांड में जलकर राख हुए मकान के मालिक से मिलने गुरुवार को राजगंज विधायक खगेश्वर राय उनके घर पहुंचे। उनके साथ राजगंज ब्लॉक अध्यक्ष अरिंदम. . .

जलपाईगुड़ी। राजगंज में अग्नीकांड की घटना से पीड़ित परिवार को विधायक ने मदद की है। अग्नीकांड में जलकर राख हुए मकान के मालिक से मिलने गुरुवार को राजगंज विधायक खगेश्वर राय उनके घर पहुंचे। उनके साथ राजगंज ब्लॉक अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी, आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष सुलेमान मो. व अन्य भी थे।
विधायक ने परिवार को चार तिरपाल और एक कंबल प्रदान किये। साथ ही उन्होंने कुछ आर्थिक मदद करते हुए कहा कि अगर कोई अन्य दिक्कत आती है तो वह सारी व्यवस्था करेंगे।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान