सिलीगुड़ी । लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिलीगुड़ी विकास घोष स्विमिंग पूल के जीर्णोद्धार का काम शुरू होने जा रहा है। आज सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने स्विमिंग पूल की सारी जिम्मेदारी अपने हाथ ले ली। गौरतलब है सिलीगुड़ी के लोगों की मांग पर तत्कालीन शहरी विकास मंत्री एवं सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अशोक भट्टाचार्य के प्रयासों से विकास घोष मेमोरियल स्विमिंग पूल 2009 में बनकर तैयार हुआ था।
कोरोना व अन्य विभिन्न समस्याओं के कारण यह स्विमिंग पूल करीब 4 साल से बंद था। इस स्विमिंग पुल को दोबारा चालु करने के उद्देश्य से आज स्विमिंग पूल का दायित्व संभाल रहे स्वपन दास और जयंत बनर्जी से यह जिम्मदेदारी सिलीगुड़ी नगर निगम ने अपने हाथ ले लिया।
इस अवसर पर गौतम देव ने कहा स्विमिंग पुल के अधूरे काम को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा एक जनवरी से विकास घोष मेमोरियल स्विमिंग पूल फिर से शुरू होगा। साथ ही महिलाओं की मांग है कि ऊपर शेड की व्यवस्था कर दी जाए तो उनके लिए अच्छा रहेगा।
Comments are closed.