Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

अजिंक्य रहाणे ने जड़ा दोहरा शतक, लगाए 26 चौके और 3 छक्कों

- Sponsored -

- Sponsored -


मुंबई। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर किए गए टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है। रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रहाणे ने 253 गेंदों में 26 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना दोहरा शतक पूरा किया। मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे इस मैच में रहाणे खबर लिखे जाने तक क्रीज पर टिके हुए हैं।
पहले दिन ही रहाणे ने पूरा किया था शतक
आपको बता दें कि एलिट ग्रुप बी के इस मैच में पहले दिन ही रहाणे ने अपना शतक पूरा कर लिया था। रहाणे पहले दिन जब बल्लेबाजी करने आए तो उस वक्त मुंबई का स्कोर 32.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 176 रन था। वहां से उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक रहाणे 139 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं पहले दिन मुंबई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 457 रन था।
बांग्लादेश टूर से बाहर किए गए रहाणे
आपको बता दें कि रहाणे लंबे समय से फॉर्म में नहीं थे, इसी वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम में नहीं चुना गया था। यहां तक कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर किए जाने की चर्चा चल रही है। हो सकता है रहाणे समेत ईशांत शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को भी उस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया जाए।
रहाणे ने अपने दोहरे शतक से टीम में फिर से वापसी के लिए दावा ठोक दिया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना जा सकता है। रहाणे ने इस साल के शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद टीम में जगह खो दी थी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.