ADVERTISEMENT
Home » कुछ हटकर » अजीबो गरीब मामला : शोले वाला ‘वीरू यूपी का एक युवक, पानी की टंकी पर चढ़कर बोला– ‘बसंती से बात नहीं कराई तो कूद जाऊंगा’

अजीबो गरीब मामला : शोले वाला ‘वीरू यूपी का एक युवक, पानी की टंकी पर चढ़कर बोला– ‘बसंती से बात नहीं कराई तो कूद जाऊंगा’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी युवक फिल्म शोले के वीरू की तरह पानी की टंकी पर चढ़ गया। वह अपनी प्रेमिका से कई दिनों से बात ना हो पाने. . .

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी युवक फिल्म शोले के वीरू की तरह पानी की टंकी पर चढ़ गया। वह अपनी प्रेमिका से कई दिनों से बात ना हो पाने और परिवार वालों के रिश्ते के विरोध से इतना परेशान था कि आत्महत्या करने की धमकी देने लगा।

प्यार में नाकामी से टूटा युवक, टंकी पर चढ़कर दी जान देने की धमकी


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के बहादुरगढ़ थाना इलाके के भैना गांव का है। जानकारी के अनुसार, युवक किशोरीपुर गांव का रहने वाला है और पास के ही गांव की एक 20 साल की युवती से प्यार करता है। लेकिन जब लड़की के परिवार ने इस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया और युवती ने भी उससे बात करना बंद कर दी, तो युवक का गुस्सा और दर्द दोनों फूट पड़े।

‘बसंती से बात करा दो’—टंकी से चिल्लाया प्रेमी, गांव में मचा हड़कंप


बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर युवक डीजल की बोतल लेकर गांव की ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। ऊपर से वह चिल्लाने लगा कि अगर उसकी ‘बसंती’ से बात नहीं कराई गई, तो वह जान दे देगा। गांव वालों ने जब यह नजारा देखा तो हड़कंप मच गया। लोग इकट्ठे हो गए और युवक को समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। आखिरकार ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पुलिस टीम और अग्निशमन विभाग पहुंचा। कई घंटे तक मान-मनौव्वल का दौर चला। युवक का कहना था कि जब तक उसकी प्रेमिका से फोन पर बात नहीं कराई जाएगी, वह नीचे नहीं उतरेगा।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने फोन पर कराई बात, तब शांत हुआ ‘वीरू’, सकुशल नीचे उतरा


काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लड़की का नंबर लिया और फोन पर दोनों की बात कराई। जैसे ही युवक को प्रेमिका की आवाज सुनाई दी, वह शांत हो गया और नीचे उतर आया। इसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर फटकार लगाई और दोनों पक्षों के परिवारों को थाने बुलाया। फिलहाल युवक सुरक्षित है और पुलिस ने दोनों परिवारों को समझाने की कोशिश की है ताकि आगे किसी तरह का विवाद या हंगामा ना हो।

 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT