Home » धर्म » अणुव्रत अमृत महोत्सव को केंद्र कर निकली शोभायात्रा

अणुव्रत अमृत महोत्सव को केंद्र कर निकली शोभायात्रा

सिलीगुड़ी। अणुव्रत समिति सिलीगुड़ी के सौजन्य से अणुव्रत आंदोलन के 75 वे वर्ष पूरे होने पर अणुव्रत अमृत महोत्सव को केंद्र कर शोभायात्रा निकली गयी। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग एसएफ रोड, विनस मोर, विधान रोड से होकर गुजरी ।. . .

सिलीगुड़ी। अणुव्रत समिति सिलीगुड़ी के सौजन्य से अणुव्रत आंदोलन के 75 वे वर्ष पूरे होने पर अणुव्रत अमृत महोत्सव को केंद्र कर शोभायात्रा निकली गयी। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग एसएफ रोड, विनस मोर, विधान रोड से होकर गुजरी । काफी संख्या में जैन अनुयायियों ने इसमें भाग लिया।
शोभायात्रा में नैतिकता और जीवन शैली के बारे में दर्शाया गया था] ताकि लोग अपने जीवन में परिवर्तन ला सकें

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन