अतीक हत्‍याकांड के बाद गरजे योगी : कहा-यूपी में अब कोई माफिया धमका नहीं सकता

Share

लखनऊ । यूपी में नगर निकाय चुनाव के दूसरे फेज के लिए आज से उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। यह सिलसिला 24 अप्रैल तक ज़ारी रहेगा। दूसरे फेज में मेरठ नगर निगम की मेयर की सीट के अलावा 13 नगर पालिका और नगर पंचायतों में नामांकन होंगे
पिछले छह सालों में यूपी में कर्फ्यू नहीं लगा
योगी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब थी। 2017 से पहले प्रदेश में दंगे होते थे। यूपी में अब माफिया किसी को डरा नहीं सकते है। राज्य में अब दंगे नहीं होते हैं। हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे। लेकिन 2017 से लेकर 2023 में एक भी दंगा यूपी में नहीं हुआ। एक बार भी कर्फ्यू यूपी में नहीं लगा। यह निवेश के लिए सबसे अनुकूल अवसर होता है। अब कोई पेशवर अपराधी या अपराधी या माफिया की को धमका नहीं सकता है।
यूपी में अब कोई माफिया धमका नहीं सकता
अतीक अहमद हत्‍याकांड के दो दिन बाद यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि यूपी में अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता है। यूपी में अब दंगे नहीं होते हैं। यूपी में कानून का पूरी तरह से राज है। छह सालों में एक भी दंगे नहीं हुए। लखनऊ में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना हेतु एमओयू। लोकभवन में आयोजित समारोह में मौजूद रहें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री दर्शना विक्रम भी उपस्थित हैं।
अतीक मर्डर केस में 24 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिका पर 24 अप्रैल को सुनवाई के लिए राजी हो गया है। एक दिन पहले सोमवार को वकील विशाल तिवारी ने जनहित याचिका दायर की है। उन्‍होंने रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच की मांग की है। उन्‍होंने अपनी याचिका में सवाल उठाए हैं कि अतीक अहमद और उसके भाई की हत्‍या पुलिस कस्‍टडी में की गई है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram