Home » मनोरंजन » अनन्या पांडे को एक्टिंग के लिए ऑस्कर दिया जाए- ‘लाइगर’ देखने के बाद भड़के ऑडियंस

अनन्या पांडे को एक्टिंग के लिए ऑस्कर दिया जाए- ‘लाइगर’ देखने के बाद भड़के ऑडियंस

मुंबई। साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू मूवी ‘लाइगर’ फाइनली थियेटर्स में रिलीज हो गई है। पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में अनन्या पांडे भी हैं। वो फिल्म में विजय का लव इंट्रेस्ट बनी हैं। मूवी. . .

मुंबई। साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू मूवी ‘लाइगर’ फाइनली थियेटर्स में रिलीज हो गई है। पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में अनन्या पांडे भी हैं। वो फिल्म में विजय का लव इंट्रेस्ट बनी हैं। मूवी का रिव्यू तो आ ही चुका है, अनन्या के एग्जाम (एक्टिंग) का रिजल्ट भी सामने आ गया है। लोगों ने अनन्या की एक्टिंग की बखिया उधेड़ कर रख दी है। फिल्म में उनके एक्सप्रेशंस देख ऑडियंस का सिर चकरा गया है। कई लोग तो खिजिया कर ये भी कह रहे हैं इस ‘शानदार’ काम के लिए अनन्या को ऑस्कर दिया जाए। ट्विटर पर #AnanyaPanday ट्रेंड हो रहा है और यूजर्स ट्विटर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं, जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।
एक यूजर ने ‘लाइगर’ मूवी से एक सीन को शेयर किया है। इसमें विजय अपने प्यार का इजहार करते दिख रहे हैं। बहुत सीरियस सीन है। यहां पर अनन्या का ‘फ्लैट’ एक्सप्रेशंस देख ऑडियंस का दिमाग खराब हो गया। इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, ‘एक्सप्रेशंस क्वीन अनन्या पांडे’। एक और ने लिखा, ‘लाइगर में अनन्या के एक्सप्रेशंस से बेहतर एक्सप्रेशंस मेरा टूथब्रश दे देगा।’
सोशल मीडिया पर #BoycottLiger हो रहा ट्रेंड
‘लाइगर’ मूवी 25 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज हुई है। इसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा माइक टाइसन, राम्या कृष्णनन, मकरंद देशपांडे और रॉनित रॉय भी हैं। सोशल मीडिया पर पहले भी और अभी भी #BoycottLiger ट्रेंड हो रहा है। इसकी वजह ‘अनन्या पांडे का स्ट्रगल और टैलेंट’ है। साथ ही विजय देवरकोंडा का ‘एटिट्यूड’। उन्होंने हाल ही में ट्रोल आर्मी को लेकर कहा था कि लोग इसे ज्यादा अटेंशन दे रहे हैं। इसके बाद ही वो यूजर्स के निशाने पर आ गए थे। ऊपर से इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर भी हैं, जिन्हें वैसे भी एक बड़ा वर्ग पसंद नहीं करता है।