दार्जिलिंग। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा प्रमुख बिमल गुरुंग जीटीए चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं। रविवार अनशन का पांचवां दिन है। इधर रविवार को भाजपा सांसद राजू विष्टा समेत भाजपा के कई विधायकों ने भूख हड़ताल कर रहे बिमल गुरुंग से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री जॉन बारला भी आज उनके साथ यहाँ मौजूद थे । इन नेताओं ने विमल गुरुंग से मिलकर उनका हालचाल जाना।
विमल से मुलाक़ात के बाद जॉन बारला ने कहा कि वे आज यहाँ व्यक्तिगत तौर विमल गुरुंग से मिलने पहुंचे हैं। किसी राजनेता की हैसियत से नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं विमल गुरुंग जल्द से जल्द इस अनशन को ख़त्म करे, क्योंकि उनकी शारीरिक हालात ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि तराई और डुआर्स के विकास के लिए उन्होंने साथ में अंदोलन किया है। वे यहाँ आये हैं, क्योंकि डुआर्स और तराई में विमल गुरुंग की आवश्यकता है। पहाड़ पर उनके जैसे नेता फिर नहीं मिलेगा। विमल गुरुंग पहाड़ के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
बताते चले शनिवार दोपहर को अनशन पर बैठे बिमल गुरुंग की अचानक तबीयत बिगड़ गई। कल रात डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की सलाह दी। लेकिन बिमल मांग पूरी होने तक भूख हड़ताल जारी रखने के अपने फैसले पर अड़े रहे। दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर से मंत्री बुलू चिक बड़ाईक ने कल बिमल से मुलाकात की और उनसे अनशन खत्म करने का अनुरोध किया. लेकिन मोर्चा प्रमुख ने इस बारे में उन्हें कोई जवाब नहीं दिया।
बताते चले मोर्चा प्रमुख बिमल गुरुंग ने अक्टूबर 2020 में भाजपा छोड़ दी और तृणमूल से हाथ मिला लिया। वहीँ राजनीतिक हलकों के अनुसार जीटीए चुनाव के मुद्दे पर एक बार फिर भाजपा और गोजमुमो के करीब आने की संभावना दिख रही है। जीटीए चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर बिमल गुरुंग ने बुधवार को सिंगमारी में पार्टी कार्यालय के नीचे भूख हड़ताल शुरू कर दी है। वे चुनाव से पहले जीटीए को कानून के तहत सभी अधिकार दिए जाने की मांग कर रहे हैं । तराई और डुआर्स के 396 मौजों को शामिल करने की मांग पूरी की जाए। इसके बाद आवश्यकता पड़ने पर चुनाव कराने की बात कह रहे हैं ।
Comments are closed.