Home » लेटेस्ट » अपनी मांगों को लेकर आशा कर्मियों ने निकाला जुलूस, पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की

अपनी मांगों को लेकर आशा कर्मियों ने निकाला जुलूस, पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल आशा कर्मी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज उत्तरकन्या अभियान का आयोजन किया गया। सरकारी कर्मचारी के रूप में मान्यता देने, निर्धारित वेतन में वृद्धि और कार्यस्थल पर उत्पीड़न बंद करने की मांग को लेकर मंगलवार. . .

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल आशा कर्मी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज उत्तरकन्या अभियान का आयोजन किया गया। सरकारी कर्मचारी के रूप में मान्यता देने, निर्धारित वेतन में वृद्धि और कार्यस्थल पर उत्पीड़न बंद करने की मांग को लेकर मंगलवार को आशा संघ की कार्यकर्ताओं ने विशाल जुलूस निकाला। यह सिलीगुड़ी के जलपाईमोड़ से शुरू हुआ और उत्तर कन्या पंहुचा, लेकिन पुलिस ने आशा कर्मियों को उत्तरकन्या में घुसने नहीं दिया और बाहर ही बैरियर बनाकर रोक दिया। इस जुलूस में राज्य के आठ जिलों से लगभग 10 हजार आशाओं ने भाग लिया है।
उन्होंने कहा कि “यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो हम अगले दिन पुलिस बैरियर पार कर उत्तरकन्या जाएंगे।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन