अब दिल्ली में होगी लड़ाई : मनरेगा तथा आवास योजना की बकाया राशि की मांग में तृणमूल कार्यकर्ता दिल्ली रवाना
सिलीगुड़ी। न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे-स्टेशन से भारी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार मनरेगा तथा आवास योजना निधि की लंबीत बकाया राशि की मांग में दिल्ली में धरना दिया जाएगा।
केंद्र के खिलाफ दिल्ली में यह आंदोलन अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव माननीय अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में किया जा रहा है । शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के इस आन्दोलन के तहत दार्जिलिंग जिले (समतल) के कामकाजी आम लोग न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
इस कार्यक्रम में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पापिया घोष और अन्य न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे।
Comments are closed.