Home » टेक्नोलॉजी » अब दो फोन पर चलेगा एक ही व्हाट्सएप, आ रहा नया फीचर, ऐसे करेगा काम

अब दो फोन पर चलेगा एक ही व्हाट्सएप, आ रहा नया फीचर, ऐसे करेगा काम

नई दिल्ली। व्हाट्सएप (WhatsApp) एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे कम्पैनियन मोड नाम दिया गया है। यह कुछ हद तक multi-device फीचर जैसा ही है लेकिन खास बात है कि इसके जरिए आप एक सेकेंडरी डिवाइस को. . .

नई दिल्ली। व्हाट्सएप (WhatsApp) एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे कम्पैनियन मोड नाम दिया गया है। यह कुछ हद तक multi-device फीचर जैसा ही है लेकिन खास बात है कि इसके जरिए आप एक सेकेंडरी डिवाइस को प्राइमरी फोन की तरह जोड़ सकते हैं। यानी आसान भाषा में समझें तो आप एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को एक साथ दो स्मार्टफोन पर चला पाएंगे।
मल्टी डिवाइस सपोर्ट से किस तरह अलग?
बता दें कि व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले ही अपने सभी यूजर्स के लिए मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर को जारी किया है। इस फीचर के जरिए आप व्हाट्सएप अकाउंट को चार अन्य डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि बाकी डिवाइस पर आप व्हाट्सएप वेब वर्जन ही चला पाएंगे। यानी दूसरे फोन पर व्हाट्सएप पर इस्तेमाल करना अभी तक मुश्किल है।
WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप कम्पैनियन मोड फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसके जरिए व्हाट्एस अकाउंट के साथ एक सेकेंडरी डिवाइस को लिंक किया जा सकता है। फीचर को सबसे पहले अप्रैल में देखा गया था और अब इसकी ज्यादा डिटेल्स सामने आ गई हैं।
वेबसाइट ने एक स्क्रीनशॉट भी दिखाया है, जिसमें यूजर को कम्पैनियन मोड से जुड़ी एक चेतावनी दी जा रही है। इसमें बताया गया है कि अगर आपके फोन में पहले से कोई व्हाट्सएप अकाउंट चालू है और आप फोन को सेकेंडरी डिवाइस के रूप में किसी और अकाउंट से जोड़ेंगे तो वर्तमान अकाउंट लॉगआउट हो जाएगा।