कोलकाता। बांग्ला फिल्म अभिनेत्री और टीएमसी की सांसद नुसरत जहां प्रायः ही विवादों में रहती हैं और अब टीएमसी सांसद ‘लापता’ हो गई है। पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा इलाके में विभिन्न जगह नुसरत जहां के लापता होने के पोस्टर चिपकाए गए गए है। इनमें लिखा है, “सांसद नुसरत जहाँ लापता हैं। मैं पता लगाना चाहता हूं। टीमसी के कार्यकर्ताओं के सौजन्य से। ”
बशीरहाट लोकसभा इलाके में इस तरह के पोस्टर मिलने के बाद से सियासी घमासान तेज हो गया है। बता दें कि नुसरत जहा बशीरहाट से टीएमसी की सांसद हैं और हाल में अपने पति निखिल जैन के साथ संबंध विच्छेद और फिर बच्चे के जन्म को लेकर सुर्खियों में रही थी। अब बशीरहाट लोकसभा इलाके में लापता होने के पोस्टर के बाद सांसद के राजनीतिक और इलाके में कार्यकलाप पर भी सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय तृणमूल पंचायत प्रमुख का कहना है कि आम लोगों के वोट से जीतने के बाद लोगों की उम्मीद होती है कि सांसद उनके इलाके में आएंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे, लेकिन लोग सोशल मीडिया पर ही केवल सांसद को देख पाते हैं।
इस संदर्भ में जिला भाजपा युवा मोर्चा के बशीरहाट के अध्यक्ष पलाश सरकार ने कहा, “टीएमसी की सांसद फिल्मी पर्दे पर दिखती है, वह सोशल मीडिया, फेसबुक और ट्वीटर पर दिखती है उन्हें आम लोगों की चिता नहीं है। वास्तव में वह तृणमूल कांग्रेस में भी अपना वजूद खो चुकी है।
Comments are closed.