Home » क्राइम » अमिताभ के साथ ‘झुंड’ में नजर आए एक्टर की हत्या: दोस्त ने तारों से बांधकर गला रेता, चेहरा पत्थर से कुचला, आरोपी गिरफ्तार

अमिताभ के साथ ‘झुंड’ में नजर आए एक्टर की हत्या: दोस्त ने तारों से बांधकर गला रेता, चेहरा पत्थर से कुचला, आरोपी गिरफ्तार

डेस्क। अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड तो आप सभी को याद ही होगी। इस फिल्म में कई शानदार कलाकार थे और झुग्गी के बच्चों को काफी शानदार तरीके से दिखाया गया था।इस फिल्म में एक किरदार था जिसका नाम बाबू. . .

डेस्क। अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड तो आप सभी को याद ही होगी। इस फिल्म में कई शानदार कलाकार थे और झुग्गी के बच्चों को काफी शानदार तरीके से दिखाया गया था।
इस फिल्म में एक किरदार था जिसका नाम बाबू छेत्री था वो अब इस दुनिया में नहीं रहा। बता दें कि इस एक्टर का नाम प्रियांशु उर्फ​​बाबू रवि सिंह छेत्री था और कहा जा रहा है कि बुधवार सुबह सुबहनागपुर में शराब के नशे में उसका बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था जिसमें उसके दोस्त ने ही कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान ध्रुव लाल बहादुर साहू के रूप में हुई है जिसकी उम्र महज 20 साल बताई जा रही है। आरोपी दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद इस घटना की जांच जारी है। हालांकि एक और बयान पुलिस का सामने आया है जिसमें “अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन हमने छेत्री के दोस्त ध्रुव साहू को हिरासत में लिया है। हम घटना के पीछे के मकसद की जाँच कर रहे हैं।”
बता दें कि इस पूरे मामले में असली कारण समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर क्योंकि दोस्त ही दोस्त की हत्या कर दी है। फैंस हैरान हैं और लोगों ये जानना चाह रहे हैं कि इसके पीछे का मामला क्या है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि दोनों काफी अच्छे दोस्त थे अक्सर साथ में शराब पिया करते थे। फिल्म झुंड के लिए उनकी काफी तारीफ हुई थी और कहा जा रहा था कि आने वाले समय में वो कई और दमदार किरदार में दिख सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद आरोपी ने प्रियांशु को तारों से बांधा, धारदार हथियार से गला रेता और चेहरा पत्थर से कुचल दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रियांशु को अर्धनग्न हालत में देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अमिताभ बच्चन के रिएक्शन का इंतजार

फिलहाल प्रियांशु के निधन के बाद किसी तरह का कोई रिएक्शन अमिताभ बच्चन की तरफ से सामने नहीं आया है। देखने वाली बात होगी कि सदी के महानायक इस हत्या कांड पर पोस्ट करते हैं या नहीं।