Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

अमित शाह पहुंचे बंगाल, शुभेंदु ने पैर छूकर लिया आर्शिवाद, सिलीगुड़ी में भरेंगे हुंकार

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के लिए पश्चिम बंगाल दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की सुबह कोलकाता पहुंच गए। केंद्रीय गृह मंत्री को कलकत्ता एयरपोर्ट पर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, केंद्रीय राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक, नेता प्रतिपक्ष शुभेदु अधिकारी सहित भाजपा के आला नेताओं ने आवगानी की। शुभेंदु अधिकारी ने पैर छूकर शाह का आर्शिवाद लिया। बंगाल विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद केंद्रीय गृह मंत्री का यह पहला बंगाल दौरा है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मैत्री म्यूजियम और प्रहरी सम्मेलन का शिलान्यास सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बता दें कि अमित शाह पिछले साल पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब बंगाल के दौरे पर पहुंचे हैं। इस साल का यह अमित शाह का पहला बंगाल दौरा है। इस दौरान वे कई अहम समारोहों में भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित भी करेंगे।
क्या रहेगा कार्यक्रम
सूत्रों की मानें तो वे इस दौरान सभी सांसदों और विधायकों सहित पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं भारत और बांग्लादेश सीमा से लगे अग्रिम इलाकों का दौरा करने का भी कार्यक्रम है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दिन अमित शाह सुबह हिंगलगंज में सीमा सुरक्षा बल की तैरती सीमा चौकी का उद्घाटन करेंगे। वहीं सिलीगुड़ी में भी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
जवानों संग करेंगे संवाद
केंद्रीय गृहमंत्री शुक्रवार के दिन भारत बांग्लादेश सीमा के करीब दौरा करेंगे और वहां बीएसएफ जवानों संग संवाद करेंगे। वे कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बंगाल भाजपा के नेताओं व पदाधिकारियों संग मुलाकात करेंगे व बैठक करें। अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब पार्टी राज्य में अपने संगठनात्मक तंत्र को मजबूत करने का प्रयास कर रही है, क्योंकि साल 2021 विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी में आंतरिक कलह और दलबदल के काफी मामले देखने को मिले थे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.