Home » दुनिया » अमेरिका के व्हाइट हाउस पर आतंकी हमला, 2 नेशनल गार्ड को मारी गोली, कुछ घंटे में अफगानी शूटर गिरफ्तार, ट्रंप बोले- भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

अमेरिका के व्हाइट हाउस पर आतंकी हमला, 2 नेशनल गार्ड को मारी गोली, कुछ घंटे में अफगानी शूटर गिरफ्तार, ट्रंप बोले- भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

वाशिंगटन। अमेरिका में गोलीबारी आम है लेकिन इस बार हमलावरों के निशाने पर व्हाइट हाउस था। बदमाशों ने व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की। इसमें 2 नेशनल गार्ड समेत 3 लोग घायल हो गए हैं। गोलीबारी के बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस. . .

वाशिंगटन। अमेरिका में गोलीबारी आम है लेकिन इस बार हमलावरों के निशाने पर व्हाइट हाउस था। बदमाशों ने व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की। इसमें 2 नेशनल गार्ड समेत 3 लोग घायल हो गए हैं। गोलीबारी के बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली। राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे आतंकी हमला बताया है। घटना पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कड़ी कार्रवाई की बात कही। कुछ घंटों में पुलिस ने शूटर को गिरफ्तार कर लिया। ट्रंप ने कहा कि हमलावर साल 2021 से अमेरिका में रह रहा है।

शूटर की पहचान रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई

शूटर की पहचान 29 साल के रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई है। लकनवाल एक अफगानी नागरिक है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जांचकर्ता इस मामले को एक संभावित आतंकवादी घटना के रूप में देख रहे हैं।
वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने घटना के बाद तुरंत सोशल मीडिया पर 2 नेशनल गार्ड की मौत की बात कही थी लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी। जानकारी के अनुसार, मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने हमले की पुष्टि की। कबा कि घटना के तुरंत बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। असॉल्ट राइफल से लैस ऑफीसर कई ब्लॉक्स में फैल गए और इलाके को सील कर दिया। पुलिस ने इलाके के सड़कें बंद कर दीं। आम लोगों के लिए नो एंट्री जोन बना दिया गया।

गोलीबारी की वजह नहीं आई है सामने

FBI की वाशिंगटन फील्ड कार्यालय ने कहा कि हमले की जांच के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम शुरू हो गया है। जांच में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की जा सकती। हालांकि अभी तक गोलीबारी की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस को अफगानी हमलावर होने का शक है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहींं की है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा – बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी


घटना पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जिस जानवर ने दो नेशनल गार्ड्स को गोली मारी थी, दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और अब दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, वह भी गंभीर रूप से घायल है, लेकिन फिर भी, उसे इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। कहा कि ईश्वर हमारे महान नेशनल गार्ड्स और हमारी पूरी सेना तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आशीर्वाद दे। ये सचमुच महान लोग हैं। मैं, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में, और राष्ट्रपति कार्यालय से जुड़े सभी लोग, आपके साथ हैं।
अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाएं (यूएससीआईएस) ने कार्रवाई करते हुए सुरक्षा और जांच प्रोटोकॉल की आगे की समीक्षा तक, अफगान नागरिकों से संबंधित सभी आव्रजन (Emigration) अनुरोधों पर कार्रवाई तत्काल प्रभाव से अनिश्चित काल के लिए रोक दी गई है।

Web Stories
 
ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे