Home » दुनिया » अमेरिका में बड़ा विमान क्रैश : लुइसविले एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही हुआ हादसा, आग के गोले में बदला, 3 की मौत

अमेरिका में बड़ा विमान क्रैश : लुइसविले एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही हुआ हादसा, आग के गोले में बदला, 3 की मौत

वाशिंगटन। गुजरात के अहमदाबाद में हुआ प्लेन क्रैश याद कर आज भी लोगों की रूह कांप जाती हैं, अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफक करने के कुछ सेकंड में ही प्लेन क्रैश हो गया था। बीती रात अमेरिका में भी एक बड़ा. . .

वाशिंगटन। गुजरात के अहमदाबाद में हुआ प्लेन क्रैश याद कर आज भी लोगों की रूह कांप जाती हैं, अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफक करने के कुछ सेकंड में ही प्लेन क्रैश हो गया था। बीती रात अमेरिका में भी एक बड़ा प्लेन क्रैश हुआ है। लुइसविले मुहम्मद अली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही यूपीएस फ्लाइट 2976 क्रैश हो गई। यूपीएस फ्लाइट भी रनवे टेकऑफ करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, यूपीएस फ्लाइट 2976 ने लुइसविले से होनोलूलू के डैनियल के इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। बताया जा रहा कि टेकऑफ के लिए विमान रनवे छोड़कर महज 175 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा था, इसके बाद तेजी से नीचे आ गया। दुर्घटना 4 नवंबर को स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 5:15 बजे हुई। विमान में चालक दल के 3 लोग सवार थे। हादसे में तीनों की मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया कुछ लोग घायल

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में हवाई अड्डे के दक्षिण में फर्न वैली और ग्रेड लेन के पास काला धुआं उठता दिखाई दे रहा है। इसमें आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंचती दिख रही हैं। लुइसविले मेट्रो पुलिस विभाग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आग और मलबा है, लोगों से दूर रहने को कहा गया है।
यह हवाई अड्डा अमेरिका की दिग्गज डिलीवरी कंपनी यूपीएस वर्ल्डपोर्ट का मुख्यालय है, जो कंपनी के एयर कार्गों संचालन का वैश्विक केंद्र होने का साथ ही इसकी सबसे बड़ी पैकेज हैंडलिंग सुविधा है। यूपीएस के स्वामित्व वाला मैकडॉनेल डगलस

हवाई क्षेत्र को किया गया बंद

केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने एक्स पर एक पोस्ट में हादसे की पुष्टि की। उन्होंने कहा, प्राथमिक प्रतिक्रिया दल मौके पर मौजूद हैं और जैसे ही जानकारी उपलब्ध होगी, हम उसे साझा करेंगे। कृपया पायलटों, चालक दल और प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें। हम जल्द ही और जानकारी साझा करेंगे। लुइसविले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बताया कि एक विमान दुर्घटना में शामिल था और आपातकालीन सेवाओं के घटनास्थल पर काम करने के दौरान हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।