Home » लेटेस्ट » अयोध्या के बाद गोवा में भी गूँजेगा ‘जय श्रीराम’ : कांस्य से निर्मित 77 फीट ऊंची श्रीराम की भव्य प्रतिमा का पीएम मोदी आज गोवा में करेंगे अनावरण

अयोध्या के बाद गोवा में भी गूँजेगा ‘जय श्रीराम’ : कांस्य से निर्मित 77 फीट ऊंची श्रीराम की भव्य प्रतिमा का पीएम मोदी आज गोवा में करेंगे अनावरण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोवा के दक्षिणी जिले में स्थित श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में भगवान राम की 77 फीट ऊँची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह जानकारी मठ की ओर से दी गई है। पीएम. . .

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोवा के दक्षिणी जिले में स्थित श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में भगवान राम की 77 फीट ऊँची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह जानकारी मठ की ओर से दी गई है। पीएम मोदी दोपहर 3:45 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुँचेंगे, जहाँ उनके लिए परिसर में ही एक विशेष हेलिपैड तैयार किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्रतिमा दुनिया में भगवान राम की सबसे ऊँची प्रतिमा होगी। भगवान राम की इस प्रतिमा को मशहूर मूर्तिकार राम सुतार ने तैयार किया है, जिन्होंने गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ भी डिजाइन किया था।
मठ की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास देम्पो ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी प्रतिमा अनावरण से पहले मठ परिसर में स्थित मंदिर में दर्शन करेंगे और इसके बाद एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर गोवा के राज्यपाल अशोक गजपति राजू, मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

550 वर्ष होने के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम

मठ की परंपरा के 550 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। देम्पो ने बताया कि मठ परिसर का निर्माण 370 वर्ष पहले दक्षिण गोवा के कनकोना स्थित पर्तगल गाँव में किया गया था। कार्यक्रमों के दौरान प्रतिदिन 7,000 से 10,000 श्रद्धालुओं के आने की संभावना व्यक्त की गई है।
गोवा के सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिगंबर कामत ने कहा कि सदियों से आध्यात्मिक केंद्र के रूप में स्थापित इस मठ को पूरी तरह से पुनर्निर्मित कर आधुनिक स्वरूप दिया गया है।

अयोध्या में ‘धर्म ध्वज’ फहराने के बाद नया अध्याय

भगवान राम की यह भव्य प्रतिमा ऐसे समय में अनावरण हो रही है जब कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ‘धर्म ध्वज’ फहराया था। इस ऐतिहासिक अवसर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित हजारों साधु-संत और श्रद्धालु उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि सदियों पुराने घाव अब भर रहे हैं और देश एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक चेतना का साक्षी बन रहा है।

Web Stories
 
किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें?