Home » लाइफस्टाइल » अरबपति बिल गेट्स की बेटी जेनिफर ने मिस्र में रचाई शादी

अरबपति बिल गेट्स की बेटी जेनिफर ने मिस्र में रचाई शादी

जाने माने मशहूर अरबपति बिल गेट्स की बेटी जेनिफर ने 17 अक्टूबर को घुड़सवार और बिजनेसमैन नायक नसार के साथ शादी कर ली। उन्होंने मिस्र में शादी की और 18 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में एक ग्रांड रिसेप्शन रख अपनी खुशी. . .

जाने माने मशहूर अरबपति बिल गेट्स की बेटी जेनिफर ने 17 अक्टूबर को घुड़सवार और बिजनेसमैन नायक नसार के साथ शादी कर ली। उन्होंने मिस्र में शादी की और 18 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में एक ग्रांड रिसेप्शन रख अपनी खुशी जाहिर की। पिता बिल गेट्स और उनकी माता मेलिंडा ने खुद इस बात की पुष्टि कर सोशल मीडिया में फोटो शेयर किया।

Web Stories
 
हर मौके पर दिखेंगी खूबसूरत, तेजस्वी प्रकाश से लें इंस्पिरेशन इन समस्याओं का है रामबाण इलाज फिटकरी सूखे और फटे होंठों को कैसे ठीक करें? विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां