Home » देश » अरुणाचल प्रदेश में फिर डोली धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके

अरुणाचल प्रदेश में फिर डोली धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज सुबह यहां नौ बजकर 55 मिनट पर यह झटके महसूस हुए। नेशनल सेंटर फॉल सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.7 रही और इसका केंद्र पृथ्वी की 10. . .

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज सुबह यहां नौ बजकर 55 मिनट पर यह झटके महसूस हुए। नेशनल सेंटर फॉल सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.7 रही और इसका केंद्र पृथ्वी की 10 किलोमीटर गहराई में बसर से दक्षिण पूर्ण दिशा में था।
अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि, भूकंप के झटकों के बाद लोग घर से बाहर निकल आए और काफी देर तक बाहर ही रहे। इससे पहले 10 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी। यह भूकंप सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर महसूस किया गया था।
दिल्ली-एनसीआर में भी आया था भूकंप
बता दें, इससे पहले नेपाल में भूकंप आया था, जिसके झटके भारत में दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद जैसे शहरों में महसूस किए गए थे। ये झटके काफी जोरदार थे जो रात करीब दो बजे महसूस किए गए थे।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन