Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

अरे यह क्या…. बिल्ली बेच रही है मछली, देखने वाले को अपनी आखों पर नहीं हो रहा विश्वास

- Sponsored -

- Sponsored -


यूनिवर्स टीवी डेस्क । जानवरों में कई दुश्मन जोड़ियां हैं जो अपने बीच शत्रुता के कारण फेमस हैं। कुत्ता-बिल्ली, बिल्ली-चूहा, सांप-चूहा और बिल्ली-मछली। माना  जाता है कि बिल्लियों को मछलियां काफी पसंद है और यही कारण है कि मछलियो को देखते ही बिल्लियां टूट पड़ती है। इसलिए बिल्लियों को लेकर कई कहावते भी काफी प्रचलित है,  व्यंग्यात्मक रूप से लोग कहते भी है कि बिल्ली चली मछली की रखवाली करने, या बहुत से लोग मजाक में कहते हैं बिल्ली बोल रही है मैं नहीं खाऊँगी!” लेकिन हम आपको एक ऐसे बिल्ली के सम्बन्ध में बताने जा रहे है, जो इन कहावतों को झुठला रही है, एक ऐसी बिल्ली जो मछली की रखवाली में लगी है। ऐसा एक अद्भुत और हैरतअंगेज दृश्य दुर्गापुर के बेनाचीती बाजार में देखने को मिला है, जहाँ पर एक बिल्ली के सामने मछली रखा था और और वह उसकी रखवाली कर रही थी। आपको बता दें कि इस बिल्ली का नाम मिनी है।
आपको जानकार आश्चर्य होगा कि मिनी बेनाचिठी बाजार में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की स्वादिष्ट मछलियों के सामने न सिर्फ बैठती है, बल्कि वह हर दिन एक सख्त सुरक्षा गार्ड की तरह मालिक की मछली की रखवाली भी करती है। इस दुकान के मालिक सुब्रत बनिक किसी काम के लिए जब दुकान से बाहर जाता है, तो मछलियों की रखवाली का जिम्मा मिनी पर छोड़ जाता है। दुकान में तरह-तरह की मछलियों होती है, लेकिन ‘तपस्वी मिनी’ की साधना इन मछलियों को देखकर भंग नहीं होती। वह अपने निश्चय पर अडिग रहती है। सिर्फ इतना ही नहीं, उसकी रखवाली में कोई अन्य बिल्ली या कुत्ता इन मछलियों की तरफ देख भी नहीं सकता, क्योंकि उनको देखते ही गुर्राने लगती है और उनको वहां से भगा देती है। मछली बाजार में मिनी का हैरतअंगेज कारनामा देख खरीददार और राहगीर भी हैरान रह जाते है, उनको अपनी आखों पर विश्वास नहीं होता है कि एक बिल्ली मछली की रखवाली कर रही है।
मछली दुकान के मालिक सुब्रत बानिक ने बताया कि मिनी एक साल से मेरे साथ है। वह बचपन से यहां है। वह मेरी दुकान की रखवाली करती है। अगर मैं दुकान छोड़ कर बाहर जाता हूं, तो वह किसी को मछली छूने नहीं देती है। वह मेरी जगह पर बैठकर मछलियों पर नजर रखती है।” जब मैं उसे मछली देता हूँ, तभी वह मछली खाती है। आज तक उसने दुकान की एक भी मछली नहीं खाई है।” मिन्नी जैसी आज्ञाकारी बिल्लियों को देखकर खरीददार भी हैरान रह जाते हैं।
इस बाजार में आने वाले एक खरीददार ने बताया कि मेरे पास भी एक बिल्ली है, मगर वह मछली को देखते ही खाने के लिए उस पर टूट पड़ती है। लेकिन मिनी लोगों को सिखा रही है कि लालची मत बनो। जो तुम्हारे हिस्से में है, वहीँ तुम्हे मिलेगा। यह बिल्ली लोगों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत कर रही है कि खुद पर संयम रखना चाहिए,  यदि आप किसी से प्यार करते हैं, तो आपको भी वापस प्यार मिलेगा ।”


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.