अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी में आज सुबह बाइसन ने जमकर उत्पात मचाया। कालचीनी प्रखंड के गुडामडाबरी इलाके में आज तड़के सुबह बाइसन के उत्पात से लोग दहशत में आ गए।
स्थानीय लोगों ने बताया मंगलवार तड़के सुबह बक्सा बाघ परियोजना के जंगल से बाइसन निकल कर गुडामडाबरी गांव में घुस कर तांडव मचाने लगा। बाइसन के तांडव से लोग सहम उठे . इधर गांव में बाइसन के घुसने की खबर मिलते ही बक्सा बाघ परियोजना के वन कर्मी मौके पर पहुंच कर बाइसन को नियंत्रित करने में जुट गए ।
Post Views: 0