सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल नगरपालिका चुनाव में एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस ने बाजी मार ली है और बीजेपी को करारी पराजय का सामना करना पड़ रहा है। अलीपुरद्वार नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 , 6 ,10 में निर्दलीय की जीत हुई है, वार्ड नंबर 20 में कांग्रेस तथा बाकी 16 वार्डों में तृणमूल की जीती है। अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा नगर पालिकाओं में तृणमूल की जीत हुई है।अलीपुरद्वार नगरपालिका के 19वें वार्ड में तृणमूल प्रत्याशी मदन घोष ने 508 मतों से जीत हासिल की है।
108 नगरपालिका में हुए चुनाव में टीएमसी ने 57 नगरपालिका पर कब्जा कर लिया है, जबकि बीजेपी, माकपा और कांग्रेस को अभी तक एक भी वार्ड पर जीत हासिल नहीं हुई है, हालांकि एक नगरपालिका त्रिशंकु हुई है। दूसरी ओर, शुभेंदु अधिकारी के परिवार के कब्जे वाले कांथी नगरपालिका पर टीएमसी ने कब्जा कर लिया है। कांथी नगरपालिका में मंत्री अखिल गिरी के पुत्र और उम्मीदवार सुप्रकाश गिरि विजयी हुए हैं, जबकि कांथी नगरपालिका में बीजेपी की विधायक सुमिता सिन्हा को पराजय का सामना करना पड़ा है। बता दें कि कांथी नगरपालिका को लेकर हाईकोर्ट में मामला चल रहा है, हालांकि हाईकोर्ट में मतगणना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, लेकिन मतों की गणना को संरक्षित करने का निर्देश दिया था।