अलीपुरद्वार । अलीपुरद्वार जिले के गठन को 7 साल हो गए हैं, लेकिन इस जिले में जिला अदालत अभी तक शुरू नहीं हुई है। अलीपुरद्वार में जिला अदालत शुरू करने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय के द्वारा कई बार बुनियादी ढांचे को देखा जा चूका है, लेकिन अदालत शुरू नहीं हुआ है। जिला अदालत शुरू नहीं होने के कारण बार एसोसिएशन के वकीलों ने आंदोलन शुरू कर दिया हैं।
वकीलों ने सोमवार से अलीपुरद्वार की सभी अदालतों में विरोध करना शुरू कर दिया है। अलीपुरद्वार बार एसोसिएशन के सूत्रों के अनुसार “अलीपुरद्वार का जिला गठन होने के बावजूद यहां अभी तक जिला अदालतों का गठन नहीं हुआ है। यहाँ 10 अदालतें हैं। अलीपुरद्वार बार एसोसिएशन में 300 से अधिक वकील हैं। पता चला है कि अलीपुरद्वार जिला जॉर्ज कोर्ट के स्थाई अधोसंरचना के निर्माण के लिए राज्य सरकार पहले ही 84 करोड़ रुपये आवंटित कर चुकी है। इस पैसे का इस्तेमाल जी प्लस सिक्स कैटेगरी की सात मंजिला इमारत बनाने में किया जाएगा।
Comments are closed.