अलीपुरद्वार। बांग्ला नववर्ष व साल की पहली सुबह अलीपुरद्वार जिले की गलियों में जंगली हाथी घूमते नजर आये। शुक्रवार की सुबह सोकर लोग जब घरों से बाहर निकले तो अचानक कई जंगली दंतैल हाथियों की ओर नजर पड़ी। हाथियों को देख कई लोग भाग गए और वनकर्मियों को सूचित किया। सूचन मिलते बक्सा जंगल परियोजना के वनकर्मी अलीपुरद्वार रेलवे जंक्शन बाजार में इलाके में पहुंचे। उन्होंने देखा की जंगली हाथी टहल रहे थे। वनकर्मियों के अनुसार जंगली हाथी जंक्शन क्षेत्र में घूमकर वापस जंगल में चले गए।