Home » पश्चिम बंगाल » अलीपुरद्वार में दिखे जंगली हाथी, लोगों में दहशत

अलीपुरद्वार में दिखे जंगली हाथी, लोगों में दहशत

अलीपुरद्वार। बांग्ला नववर्ष व साल की पहली सुबह अलीपुरद्वार जिले की गलियों में जंगली हाथी घूमते नजर आये। शुक्रवार की सुबह सोकर लोग जब घरों से बाहर निकले तो अचानक कई जंगली दंतैल हाथियों की ओर नजर पड़ी। हाथियों को. . .

अलीपुरद्वार। बांग्ला नववर्ष व साल की पहली सुबह अलीपुरद्वार जिले की गलियों में जंगली हाथी घूमते नजर आये। शुक्रवार की सुबह सोकर लोग जब घरों से बाहर निकले तो अचानक कई जंगली दंतैल हाथियों की ओर नजर पड़ी। हाथियों को देख कई लोग भाग गए और वनकर्मियों को सूचित किया। सूचन मिलते बक्सा जंगल परियोजना के वनकर्मी अलीपुरद्वार रेलवे जंक्शन बाजार में इलाके में पहुंचे। उन्होंने देखा की जंगली हाथी टहल रहे थे। वनकर्मियों के अनुसार जंगली हाथी जंक्शन क्षेत्र में घूमकर वापस जंगल में चले गए।

Web Stories
 
लोबिया की दाल खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां घनी आइब्रो के लिए आजमाएं ये इफेक्टिव उपाय रोजाना चिलगोजे खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे थायरॉइड से जुड़े इन लक्षणों को इग्नोर करना पड़ सकता है भारी ब्रेकफास्ट में मूसली खाने से क्या होता है?