अलीपुरद्वार। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को कालचीनी प्रखंड के दलसिंहपारा क्षेत्र में नरबू चोएलिंग मठ समिति द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा मठ से शुरू होकर दलसिंहपारा के अलग-अलग इलाकों में परिक्रमा कर दलसिंहपारा डिग्बी लाइन क्षेत्र पर जाकर समाप्त हुई। जुशोभायात्रा में दलसिंहपारा क्षेत्र से बड़ी संख्या में बौद्ध भक्तों ने हिस्सा लिया।
दरअसल बुद्ध जयंती या बुद्ध पूर्णिमा गौतम बुद्ध के जन्म के उत्सव के रूप में मनाया जाता है
Comments are closed.