Home » धर्म » अलीपुरद्वार में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर निकली शोभायात्रा

अलीपुरद्वार में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर निकली शोभायात्रा

अलीपुरद्वार। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को कालचीनी प्रखंड के दलसिंहपारा क्षेत्र में नरबू चोएलिंग मठ समिति द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा मठ से शुरू होकर दलसिंहपारा के अलग-अलग इलाकों में परिक्रमा कर दलसिंहपारा डिग्बी लाइन क्षेत्र पर. . .

अलीपुरद्वार। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को कालचीनी प्रखंड के दलसिंहपारा क्षेत्र में नरबू चोएलिंग मठ समिति द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा मठ से शुरू होकर दलसिंहपारा के अलग-अलग इलाकों में परिक्रमा कर दलसिंहपारा डिग्बी लाइन क्षेत्र पर जाकर समाप्त हुई। जुशोभायात्रा में दलसिंहपारा क्षेत्र से बड़ी संख्या में बौद्ध भक्तों ने हिस्सा लिया।
दरअसल बुद्ध जयंती या बुद्ध पूर्णिमा गौतम बुद्ध के जन्म के उत्सव के रूप में मनाया जाता है

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम