Home » दिल्ली » अल फलाह यूनिवर्सिटी और ट्रस्ट से जुड़े ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, फरीदाबाद और दिल्ली समेत 25 ठिकानों पर दबिश

अल फलाह यूनिवर्सिटी और ट्रस्ट से जुड़े ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, फरीदाबाद और दिल्ली समेत 25 ठिकानों पर दबिश

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह दिल्ली और फरीदाबाद में अल-फलाह ट्रस्ट और अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े करीब 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। ये छापे प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज मामले में हो. . .

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह दिल्ली और फरीदाबाद में अल-फलाह ट्रस्ट और अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े करीब 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। ये छापे प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज मामले में हो रहे हैं। यूनिवर्सिटी और इसके मालिकों-प्रबंधकों पर विदेशी फंडिंग के नियमों का उल्लंघन, करोड़ों रुपये की अवैध फंडिंग और काले धन को सफेद करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

यहां चल रही छापेमारी

सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें सुबह से ही दिल्ली के ओखला (जामिया नगर, ओखला विहार) में अल-फलाह ट्रस्ट के मुख्यालय, फरीदाबाद के सेक्टर-22 स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस, ट्रस्ट और यूनिवर्सिटी के संचालकों के निजी आवासों एवं अन्य संबंधित परिसरों में तलाशी ले रही हैं।

छापेमारी से जब्त किया सामान

छापेमारी के दौरान अब तक बड़ी मात्रा में दस्तावेज, बैंक खातों की डिटेल्स, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त किए जा चुके हैं। ईडी अधिकारियों का कहना है कि तलाशी अभियान अभी जारी है और शाम तक कुछ और ठिकानों पर दबिश पड़ सकती है।

Web Stories
 
ग्लैमरस लुक के लिए Rubina के इन लुक्स को करें रीक्रिएट अपनी गट हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए पिएं ये जूस चुकंदर के जूस में नींबू मिलाकर पीने के 7 फायदे बिहारी खाने के हैं शौकीन? घर पर झटपट ऐसे बनाइए लिट्टी चोखा इन दिनों में भूल से भी न काटें नाखून