सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक जाम एवं अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान तेज कर दिया हैं। शहर के एनजेपी संलग्न इंडियन आयल डिपो के सामने से गुजरने वाली सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति बानी रहती हैं, जिससे आमलोगों एवं वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। बड़े बड़े टैंकर एवं ट्रक सड़क के दोनों किनारों पर खड़े रहने से यहाँ हमेशा जाम लगा रहता हैं ।
लोगों की शिकायतों के बाद सोमवार को ट्रैफिक आईसी सांता शील के नेतृत्व में एनजेपी पुलिस ने ट्रैफिक जाम के खिलाफ अभियान चलाया | पुलिस सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के मद्देनज़र 12 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक सड़क पर किसी भी तरह के वाहन को खड़ा करने पर पाबंदी लगा दी गयीं हैं। ट्रैफिक नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही गयी हैं।
Comments are closed.