Home » क्राइम » अवैध संबंध के चलते ख़ुदकुशी : अलीपुरद्वार गृहिणी ने की आत्महत्या, कठगरे में पति और परिवार

अवैध संबंध के चलते ख़ुदकुशी : अलीपुरद्वार गृहिणी ने की आत्महत्या, कठगरे में पति और परिवार

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार के बंचुकमारी गांव में गुरुवार रात एक गृहिणी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला हत्या का है या अवैध संबंध के चलते आत्महत्या का, इस मुद्दे को लेकर गांव में चर्चा. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार के बंचुकमारी गांव में गुरुवार रात एक गृहिणी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला हत्या का है या अवैध संबंध के चलते आत्महत्या का, इस मुद्दे को लेकर गांव में चर्चा का बाजार गर्म ई है। मालूम हो कि बंचुकमारी ग्राम पंचायत निवासी सुभाष बर्मन की पुत्री पुतुल राय का विवाह कूचबिहार जिले के मोरिचबाड़ी खोल्टा निवासी माणिक राय के साथ हुआ था।
गुरुवार की रात मृतका के घरवालों ने बताया कि मृत गृहवधू का अपने देवर के साथ अवैध संबंध होने का उसके पति को शक था। इसके बाद गृहिणी पर प्रताड़ना का स्तर बढ़ता गया। हालांकि मामले को लेकर अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पंचनामा के बाद पुलिश ने अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।

Web Stories
 
रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स