मालदा। अवैध संबंध के शक में पत्नी की पिटाई का आरोप पति पर लगा है. यह सनसनीखेज घटना मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के ओल्ड 18 माइल इलाके में घटी. प्रभावित गृहिणी का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है.
स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रभावित गृहिणी का नाम राधा मंडल (24) है. आरोपी पति का नाम स्वपन मंडल है. स्थानीय पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पति काफी समय से अपनी पत्नी पर शक कर रहा था. दोनों परिवारों में काफी समय से अनबन चल रही है। पत्नी के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई और इसीलिए उस गृहिणी के पति को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक होता है. और फिर शुरू हुई पत्नी की बेधड़क पिटाई।
पति ने उसका माथा फोड़ दिया। पीड़िता गृहिणी को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से हालत बिगड़ने पर उसे मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. कालियाचक थाने में आरोपी पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है
Comments are closed.