Home » पश्चिम बंगाल » अस्थायी 3 नंबर बोरो ऑफिस का मेयर गौतम देव ने किया शुभारंभ

अस्थायी 3 नंबर बोरो ऑफिस का मेयर गौतम देव ने किया शुभारंभ

सिलीगुड़ी। 3 नंबर बोरो ऑफिस के नये भवन में काम शुरू होने के कारण शुक्रवार से अस्थायी तौर पर सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम में कार्यालय का काम शुरू हो गया। मेयर गौतम देव ने चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, मेयर परिषद सदस्य और. . .

सिलीगुड़ी। 3 नंबर बोरो ऑफिस के नये भवन में काम शुरू होने के कारण शुक्रवार से अस्थायी तौर पर सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम में कार्यालय का काम शुरू हो गया। मेयर गौतम देव ने चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, मेयर परिषद सदस्य और पार्षदों के साथ फीता काटकर इस कार्यालय की शुरुआत की।
नये भवन का काम शुरू हो गया है, पूरे भवन को बनने में करीब डेढ़ साल का समय लगेगा। इसलिए आज से 3 नंबर बोरो कार्यालय को इनडोर स्टेडियम में स्थापित किया गया है। इस मौके पर गौतम देव ने कहा कि यह राज्य सरकार विकास में विश्वास करती है। यही कारण है कि बोरो कमेटी को मजबूत करने के लिए विभिन्न विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं। नगरनिगम बोरो कार्यालयों को प्रति वर्ष 1 करोड़ रुपये देने का विचार किया है। इसके अलावा, एक नया भवन बनाया जाएगा ताकि नगर के कार्य में तेजी लायी जा सके।