मालदा। मालदा में हरिश्चंद्रपुर पशु अस्पताल साफ़ सुथरा होने के बावजूद भी बेहाल अवस्था में है। अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं है। इलाज के आभाव में पशुओं की मौत हो रही है। इस कारण हरिश्चंद्रपुर प्रखंड-2 के निवासियों ने पशुपालन अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि इस अस्पताल में दो साल से कोई डॉक्टर नहीं है। इस विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी हरिश्चंद्रपुर प्रखंड- 2 के पशु संसाधन अधिकारी को दी गई है, परन्तु पशुओं को पर्याप्त इलाज और दवा नहीं मिल रही है। पालतू जानवरों के इलाज में लापरवाही बरती जा रही है। जिससे क्षेत्र के निवासी बीमार पशुओं को लेकर काफी परेशान हैं। इसलिए मंगलवार को हरिश्चंद्रपुर प्रखंड-2 के निवासियों ने पशुपालन अधिकारी के आसपास धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए।
Post Views: 1