Home » एक्सक्लूसिव » आंखों पर नहीं होगा विश्वास : रेलवे कार्यालय के “इंक्वायरी” में  कंप्यूटर चला रहा एक बंदर, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

आंखों पर नहीं होगा विश्वास : रेलवे कार्यालय के “इंक्वायरी” में  कंप्यूटर चला रहा एक बंदर, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

बोलपुर। “बंदर को रेलवे कार्यालय में प्रवेश करते और “इंक्वायरी” कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर कंप्यूटर कीबोर्ड पर हाथ रखकर काम करते हुए देखकर हर कोई चौंक जाएगा। जी हां, बोलपुर शांतिनिकेतन रेलवे स्टेशन के रेलवे विभाग के पूछताछ कार्यालय. . .

बोलपुर। “बंदर को रेलवे कार्यालय में प्रवेश करते और “इंक्वायरी” कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर कंप्यूटर कीबोर्ड पर हाथ रखकर काम करते हुए देखकर हर कोई चौंक जाएगा। जी हां, बोलपुर शांतिनिकेतन रेलवे स्टेशन के रेलवे विभाग के पूछताछ कार्यालय में ऐसा वीडियो मोबाइल में कैद हुआ है। और जहां ऑफिस के किसी अधिकारी की चिंता नहीं है, वहां हनुमान कुर्सी पर बैठकर कंप्यूटर की-बोर्ड से ट्रेन का अपडेट देख रहे हैं. वह यहीं नहीं रुके, किनारे रखे दस्तावेजों के पन्ने पलटने लगे।
यह बंदर  इंसान की तरह कंप्यूटर की बोर्ड पर टाइप करते नजर आता है और फिर से कंप्यूटर स्क्रीन की तरफ  देखता हैं। बन्दर की ये हरकत 24 घंटे के अंदर ही बिजली की गति से वायरल होने लगी. सबसे पहले, वीडियो बोलपुर शांतिनिकेतन नामक एक फेसबुक ग्रुप में पोस्ट किया गया था। जहां लोग मजेदार कमेंट्स करने लगे. हालांकि, बोलपुर शांतिनिकेतन रेलवे स्टेशन के अधिकारी और अधिकारी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। लेकिन पता चला कि  बंदर को केले  बिस्किट दिखाकर करीब 30 मिनट बाद बाहर निकाला गया.

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान