आईएमडीबी स्टार्स 2022 : ‘केजीएफ 2’ के सितारे की घनघोर बेइज्जती, आईएमडीबी के लोकप्रिय सितारों की सूची में आखिरी स्थान!
मुंबई। साल 2022 की सबसे कामयाब भारतीय फिल्म ‘केजीएफ 2’ के हीरो यश ऑनलाइन रेटिंग वेबसाइट आईएमडीबी के हिसाब से वैश्विक लोकप्रियता के मामले में तमिल सिनेमा के अभिनेता धनुष, तेलुगू सिनेमा के अभिनेताओं राम चरण और जूनियर एनटीआर व हिंदी सिनेमा के अभिनेता ऋतिक रोशन से भी गए बीते हैं। इस साल के लोकप्रिय सितारों की जो सूची आईएमडीबी ने बुधवार को जारी की है, उसमें यश को 10वीं पायदान पर रखा गया है। आईएमडीबी का दावा है कि ये लिस्ट उसकी वेबसाइट पर हर महीने आने वाले 20 करोड़ यूजर्स की पसंद के हिसाब से बनाई गई है।
तमिल अभिनेता धनुष पर मेहरबान
ई कॉमर्स कंपनी अमेजन की एक शाखा के रूप में काम करने वाली ऑनलाइन रेटिंग वेबसाइट आईएमडीबी (इंटरनेट मूवी डाटा बेस) ने साल 2022 के सबसे लोकप्रिय भारतीय सितारों की सूची बुधवार को जारी की। इस सूची में तमिल सिनेमा के अभिनेता धनुष को पहला स्थान दिया गया है और इसके लिए कहा गया कि ‘द ग्रे मैन’ और ‘तिरुचित्रांबलम्’ जैसी फिल्मों ने उनकी वैश्विक लोकप्रियता बढ़ाई है। आईएमडीबी के दावे के मुताबिक टॉप 10 भारतीय सितारों की लिस्ट इस प्रकार है…
आईएमडीबी मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स 2022
1 धनुष
2 आलिया भट्ट
3 ऐश्वर्या राय बच्चन
4 राम चरण तेजा
5 सामंथा रुथ प्रभु
6 ऋतिक रोशन
7 कियारा आडवाणी
8 एन टी रामाराव जूनियर
9 अल्लू अर्जुन
10 यश
गॉसलिंग और क्रिस इवांस का साथ बना कसौटी
अभिनेता धनुष को इस सूची में पहले स्थान पर रखे जाने को सही ठहराते हुए आईएमडीबी इंडिया की हेड यामिनी पटौदिया कहती हैं, ‘अलग अलग क्षेत्रों के कलाकारों की लोकप्रियता विश्वव्यापी है और ये इस बात का भी सबूत है कि पूरे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। धनुष के रयान गॉसलिंग और क्रिस इवांस जैसे सितारों के साथ काम करने से उनकी पहचान बढ़ी है, वहीं एन टी रामाराव जूनियर, रामचरण तेजा को ‘आरआरआर’ के लिए खूब सराहा गया। ऐश्वर्या राय बच्चन की वापसी को समीक्षकों और प्रशंसकों दोनों की वाहवाही मिली।’
आलिया भट्ट ने जताया आभार
आईएमडीबी के लोकप्रिय सितारों में साल 2022 की सूची में दूसरा स्थान हासिल करने वाली आलिया भट्ट कहती हैं, ‘सिनेमा के लिहाज से साल 2022 मेरे लिए अब तक का सबसे यादगार साल रहा है। देश के बेहतरीन फिल्मकारों और कलाकारों के साथ काम करने का मुझे सम्मान हासिल हुआ और दर्शकों ने मुझे जो प्यार दिया उसके लिए मैं उनकी कृतज्ञ और आभारी हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि जब तक मैं कैमरे के सामने रहूंगी लोगों का मनोरंजन करती रहूंगी।’
Comments are closed.