कोलकता। पश्चिम बंगाल कीमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल को नेगलेक्ट करने से नहीं चलेगा। फिर से खेला होगा और बंगाल जीतेगा। बंगाल विश्व विजेता बनेगा और बंगाल की टीम विश्व विजेता बनेगी। ममता बनर्जी सोमवार को विजेता मोहन बागान टीम का अभिनंदन करने मोहन बागान क्लब पहुंचीं। उनके साथ राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास थे। मुख्यमंत्री ने वहां क्लब के फुटबालरों का स्वागत किया और उन्हें मिठाई देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर मोहन बागान को 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
बता दें कि आईएसएल ट्रॉफी तीन साल बाद बंगाल को मिली है। पिछली बार का चैंपियन एटलेटिको डी कोलकाता था। इस बार मोहन बागान विजयी हुआ है। मुख्यमंत्री ने खिलाइयों को बधाई दीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्ज ने कहा कि मोहन बागान केवल मोहन बागान है। वह क्लब के मालिक संजीव गोयनका से अनुरोध करेंगे कि इसके आगे से एटीके को हटा दिया जाएगा।
मोहन बागान इस साल बना है आईएसएल चैंपियन, 50 लाख देंगी ममता
मोहन बागान के खिलाड़ी रविवार को ट्रॉफी लेकर कोलकाता लौटे हैं। मुख्यमंत्री आईएसएल चैम्पियन बनने पर अधिकारियों, कोचों, फुटबॉलरों को बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं। मोहन बागान के सचिव देबाशीष दत्ता ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उद्योगपति संजीव गोयनका का आभार जताया। ममता बनर्जी ने कहा, ईस्ट बंगाल इस बार तैयार नहीं कर पाया। ईस्ट बंगाल टीम भी अच्छी तरह से तैयार नहीं कर पाया है। उसके साथ आर्थिक असुविधा थी. मोहन बागान खेल पहले खेल दिया।
सीएम बोलीं- मेरी मां थी मोहन बागान की स्पोर्टर, मैच के दिन करती थी मां काली की पूजा
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं किसकी सपोर्टर हूं, नहीं बोलूंगी नहीं। मोहन बागान का खेल होने पर मेरी मां काली मां को पूजा करती थी।अभिषेक बनर्जी मोहन बागान की स्पोर्टर है। उन्होंने कहा कि बंगाल को अवहेलित करने से नहीं चलेगा। फिर से खेला होगा और बंगाल जीतेगा।इस अवसर पर ममता बनर्जी ने आईएसएल जीतने पर मोहन बागान को सम्मानित किया।सोमवार को क्लब टेंट में खड़े होकर उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार मोहन बागान के विकास के लिए 50 लाख रुपये और देगी। इससे पहले पिछले साल मुख्यमंत्री ने मोहन बागान क्लब के जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख रुपये दिए थे। मुख्यमंत्री ने मंच पर फुटबॉल खिलाडिय़ों को गुलदस्ते और मिठाइयां भेंट कीं।इस अवसर पर बागान के कोच जुआन फर्नांडो को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।ममता ने मोहन बागान के कप्तान प्रीतम कोटाल का स्वागत किया।