Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

आईपीएल 2022 फाइनल: निर्णायक जंग से पहले सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- ये टीम बनेगी चैंपियन

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। आईपीएल के 15वें सीजन का निर्णायक मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल को लेकर फैंस के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दोनों टीमों के समर्थक अपनी-अपनी टीमों को ट्रॉफी जितते हुए देखना चाहते हैं। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने प्रिडिक्ट किया है कि कौन सी टीम फाइनल में ज्यादा भारी पड़ा सकती है और खिताब भी जीत सकती है।
स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत करते हुए सुरेश रैना ने कहा, ”मुझे लगता है कि गुजरात टाइटन्स की टीम राजस्थान रॉयल्स से थोड़ी बेहतर है, क्योंकि उन्हें फाइनल मैच से पहले चार-पांच दिन का ब्रेक मिला है और इसके अलावा उन्होंने जिस तरह से पूरे सीजन में क्रिकेट खेला है, इस वजह से वह बेहतर नजर आ रही है।”
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 4 आईपीएल जीत चुके रैना ने आगे कहा, ”हालांकि, मुझे ऐसा लगता है कि राजस्थान को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। वह टीम भी बढ़िया फॉर्म में हैं और अगर जोस बटलर का बल्ला एक बार फिर आग उगलता है, तो ये रॉयल्स के लिए बोनस प्वाइंट होगा। यह वाकई में शानदार मैच होने वाला है।”
पलड़ा गुजरात का भारी
मौजूदा टूर्नामेंट में गुजरात और राजस्थान के बीच 2 मैच खेले गए हैं और दोनों बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने बाजी मारी है। लीग स्टेज में गुजरात ने राजस्थान को 37 रन से हराया था। इसके बाद दोनों टीमों का सामना क्वालिफायर-1 में हुआ, जहां हार्दिक एंड कंपनी ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 7 विकेट से मैच जीता था।
इन खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दोनों मैचों में कप्तान हार्दिक और डेविड मिलर ने जोरदार प्रदर्शन किया। लीग स्टेज में हार्दिक ने 52 गेंदों पर नाबाद 87 और क्वालिफायर-1 में 27 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए थे। वहीं, मिलर ने लीग मुकाबले में 14 गेंदों पर नाबाद 31 और क्वालिफायर-1 में लगातार तीन छक्के लगाकर मैच फिनिश करते हुए 179 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 68 रन बनाए थे। रॉयल्स को फाइनल अपने नाम करना है, तो इन दोनों खिलाड़ियों को जल्दी आउट करना पड़ेगा।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.