सिलीगुड़ी। पिछले छह महीने से फरार एक चोर को आख़िरकार एनजेपी थाने की पुलिस ने पकड़ लिया है। आपको बता दें कि छह महीने पहले सिलीगुड़ी शहर से सटे डाबग्राम इंडस्ट्रियल पार्क इलाके में जूता बनाने वाली एक फैक्ट्री से पीतल के जूते बनाने वाले कई ढांचों की चोरी हो गई थी, जिसकी बाजार कीमत अनुमानित बीस लाख रुपये है। श्रीनगर इलाके का रहने वाला युवक कृष्णा सरकार वहां लंबे समय से कर्मचारी था। फैक्ट्री के मालिक ने जूतों को बनाने के वाले पीतल के ढांचों से बैंगलोर से खरीद कर लाये था। फैक्ट्री का मालिक किसी काम से बैंगलोर चला गया और उसके बैंगलोर जाते जूते बनाने वाले कई ढांचों की चोरी हो गई। इसके बाद से ही युवक कृष्णा सरकार भी फ़रार था।
सिलीगुड़ी आने के बाद कंपनी के मालिक को मामले की जानकारी हुई और उन्होंने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद से ही पुलिस युवक कृष्णा सरकार को तलाश कर रही थी। लेकिन आख़िरकार न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने कृष्णा सरकार को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया।
Comments are closed.