Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

आदिपुरूष मोशन पोस्टर : हाथ में तीर-कमान लिए प्रभास नजर आए बाहुबली ! ऑडियो वाला मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

- Sponsored -

- Sponsored -


मुंबई। आज अक्षय तृतीया का मौका बॉलीवुड के लिए भी शानदार रहा है जहां पर मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरूष का मोशन पोस्टर जारी किया है जिसमें भगवान राम के किरदार में एक्टर प्रभास बिल्कुल बाहुबली की तरह नजर आ रहे है। बता दें कि, इस मौके पर 5 विभिन्न भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में ‘जय श्री राम’ का एक शानदार ऑडियो क्लिप जारी हुआ है।
जाने कैसा है ऑडियो क्लिप
आपको बताते चलें कि, आज 22 अप्रैल को जारी किए गए मोशन पोस्टर में प्रभास भगवान राम के लुक में नजर आ रहे है तो वहीं पर उनके हाथ में तीर-कमान भी दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही क्लिप में सुनाई दे रहा म्यूजिक काफी दिलचस्प है। जहां पर जारी हुए ऑडियो क्लिप में भगवान राम के मंत्रो के साथ क्लिप है जिसमें आप सुन सकते है- ‘तेरे ही भरोसे हैं हम, तेरे ही सहारे. दुविधा की घड़ी में ये मन तुझको ही पुकारे. तेरे ही बल से है बल हमारा, तू ही करेगा, मंगल हमारा. मंत्रों से बढ़के तेरा नाम, जय श्री राम राजा राम.’ इस मोशन पोस्टर को यूके क्रिएशन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
16 जून को रिलीज होगी आदिपुरूष
आपको बताते चलें कि, आने वाली फिल्म आदिपुरूष 16 जून को जहां पर सिनेमाघरों में लगने वाली है। वहीं पर इस फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सैनन, सैफ अली खान और सनी सिंह मुख्य किरादार में नजर आ रहे है । फिल्म के टीजर के सामने आने पर रावण के किरदार पर बवाल हुआ था वहीं पर फिल्म को फिर से बनाने की बात हुई थी। वहीं पर हाल ही में सामने आए मोशन पोस्टर से लग रहा है कि, फिल्म में कुछ बात है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.