Home » खेल » आप भी देखें गोल्डन थ्रो का वीडियो, जिसने बनाया नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड चैंपियन

आप भी देखें गोल्डन थ्रो का वीडियो, जिसने बनाया नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड चैंपियन

नई दिल्ली। भारतीय ट्रैक एंड फील्ड के पोस्टर बॉय नीरज चोपड़ा ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. नीरज ने पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में 88 . 17 मीटर थ्रो के. . .

नई दिल्ली। भारतीय ट्रैक एंड फील्ड के पोस्टर बॉय नीरज चोपड़ा ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. नीरज ने पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में 88 . 17 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. यह उपलब्धि हासिल करने वाले नीरज पहले भारतीय हैं. टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदकधारी नीरज के पदकों की झोली में सिर्फ इसी मेडल की जरूरत थी जो उन्होंने रविवार रात पूरी कर दी.
इस इवेंट में भारत की ओर से 3 एथलीट अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे. भारत के किशोर जेना 5वें स्थान पर रहे जिन्होंने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 84 . 77 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका. वहीं डी पी मनु छठे स्थान पर रहे जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 84 . 14 मीटर का था. विश्व चैम्पियनशिप में यह पहली बार हुआ है कि शीर्ष आठ में तीन भारतीय रहे हों.
नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में लगाया गोल्डन थ्रो
25 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने पहला प्रयास फाउल रहने के बाद दूसरे में आज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका. इसके बाद उन्होंने 86 . 32 मीटर, 84 . 64 मीटर , 87 . 73 मीटर और 83 . 98 मीटर के थ्रो फेंके. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87 . 82 मीटर के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत और चेक गणराज्य के याकूब वालेश ने कांस्य पदक जीता जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 86 . 67 मीटर का था. चोपड़ा ने फाउल के साथ शुरू किया लेकिन दूसरे प्रयास में बढत बनाई जो अंत तक कायम रही. पाकिस्तान के नदीम भी तीसरे दौर के बाद दूसरे स्थान पर आ गए और आखिर में पहले दो स्थान इन्हीं दोनों को मिले. टोक्यो में 2021 ओलंपिक में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले चोपड़ा पहले भारतीय बने. उन्होंने 2022 में यूजीन में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था.
तब अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था
उनसे पहले लंबी कूद में अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में पेरिस विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था. एक ही समय पर ओलंपिक और विश्व खिताब जीतने वाले वह तीसरे भालाफेंक खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले चेक गणराज्य के जान जेलेज्नी और नॉर्वे के आंद्रियास टी यह कारनामा कर चुके हैं. जेलेज्नी ने 1992, 1996 और 2000 में ओलंपिक खिताब जीते जबकि 1993, 1995 और 2001 में विश्व चैम्पियनशिप जीती थी. आंद्रियास ने 2008 ओलंपिक और 2009 विश्व चैम्पियनशिप जीते थे.
नीरज चोपड़ा के नाम खेल के सभी खिताब हो गए हैं
अब नीरज चोपड़ा के नाम खेल के सभी खिताब हो गए हैं. उन्होंने एशियाई खेल (2018), राष्ट्रमंडल खेल (2018) स्वर्ण के अलावा चार डायमंड लीग खिताब और पिछले साल डायमंड लीग चैम्पियन ट्रॉफी जीती. वह 2016 में जूनियर विश्व चैम्पियन रहे और 2017 में एशियाई चैम्पियनशिप खिताब जीता.
पाकिस्तानी एथलीट से था नीरज का असली मुकाबला
नीरज का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में असली मुकाबला पाकिस्तान के अरशद नदीम से था जो दूसरे स्थान पर रहे. अरशद और नीरज दोनों अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने मुकाबले के बाद एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी.