Home » पश्चिम बंगाल » आबादी वाले इलाके में स्थित कबाड़ के गोदाम में लगी आग, जलकर हुआ खाक, बड़ा हादसा टाला

आबादी वाले इलाके में स्थित कबाड़ के गोदाम में लगी आग, जलकर हुआ खाक, बड़ा हादसा टाला

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में बुधवार की देर रात भीषण आग में एक गोदाम जलकर खाक हो गया। जानकारी मिली है कि गोदाम सोनू पंडित नामक स्थानीय व्यक्ति का है। वह कबाड़, टूटे-फूटे सामान का कारोबार करता है। गोदामों में कबाड़ का. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में बुधवार की देर रात भीषण आग में एक गोदाम जलकर खाक हो गया। जानकारी मिली है कि गोदाम सोनू पंडित नामक स्थानीय व्यक्ति का है। वह कबाड़, टूटे-फूटे सामान का कारोबार करता है। गोदामों में कबाड़ का भंडारण किया जाता था, जिसमें प्लास्टिक जैसे कई ज्वलनशील पदार्थ होते थे। इसी कारण आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आबादी वाला इलाका होने के कारण आग फैलने की भी आशंकां थी। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लंबे समय तक प्रयास के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना को लेकर इलाके में काफी अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन